CM Attack: सिर्फ रेखा गुप्ता नहीं, देश के इन सीएम पर भी हो चुके हैं हमलें

CM Attack: सिर्फ रेखा गुप्ता ही देश की इकलौती मुख्यमंत्री नहीं हैं, जिसके ऊपर हमला हुआ हो. देश के कई सारे सीएम पर हमला हुआ है. आइये जानते हैं.

CM Attack: सिर्फ रेखा गुप्ता ही देश की इकलौती मुख्यमंत्री नहीं हैं, जिसके ऊपर हमला हुआ हो. देश के कई सारे सीएम पर हमला हुआ है. आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
CM File 22

CM Attack: (ANI)

CM Attack: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला हो गया है. सीएम गुप्ता बुधवार को जनसुनवाई कर रहीं थीं. इसी दौरान, एक शख्स ने उन पर हमला कर दिया. इसके बाद हड़कंप मच गया. सूत्रों का कगना है कि आरोपी ने जनसुनवाई के दौरान, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हाथ उठा दिया था. आरोपी ने गुप्ता को गाली भी दी है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. 

Advertisment

खास बात है कि ये पहली बार नहीं है कि जब देश के किसी सीएम के ऊपर हमला हुआ हो. देश के किन-किन मुख्यमंत्रियों पर हमले हुए हैं. आइये इस बारे में जानते हैं…

CM Attack: केजरीवाल पर सबसे पहला हमला 2016 में हुआ था.

2016 में ही जनवरी में दिल्ली सरकार ऑड-इवन ट्रायल की सफलता मनाने के लिए एक कार्यक्रम हुआ था. कार्यक्रम में एक महिला ने सीएम पर स्याही फेंक दी थी. घटना के दौरान, केजरीवाल मंच पर भाषण दे रहे थे.

CM Attack: एक शख्श ने जूता फेंककर मारा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 2016 में एक शख्स ने जूता फेंका था. आरोपी ने कोर्ट में कहा था कि उसने ये सब कुथ पब्लिसिटी के लिए नहीं बल्कि भ्रष्टाचार से परेशान होकर किया था.  

दिल्ली सीएम पर हुए हमले की ये खबर भी पढ़ें- CM Rekha Gupta Attacked: दिल्ली की मुख्यमंत्री पर किया गया हमला, जनसुनवाई के दौरान युवक ने मारा थप्पड़

CM Attack: दिल्ली सचिवालय में भी हुआ हमला

20 नवंबर 2018 में दिल्ली सचिवालय में ही सीएम केजरीवाल पर एक शख्स ने मिर्ची फेंक दिया था. उस शख्स ने मिर्ची पाउडर फेंक दिया था. शख्स ने केजरीवाल का पहले चश्मा छीना और फिर आंखों में लाल मिर्च पाउडर फेंकने की कोशिश की.  

CM Attack: एक व्यक्ति ने मारा थप्पड़

छह साल पहले रोड शो के दौरान, 2019 में एक युवक ने केजरीवाल को थप्पड़ मारा था. वे दिल्ली के मोती नगर इलाके में प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान, युवक ने केजरीवाल की गाड़ी पर चढ़कर उन्हें थप्पड़ मार दिया था.  

दिल्ली सीएम पर हुए हमले की ये खबर भी पढ़ें- दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के बाल खींचने की भी हुई कोशिश, जानें चश्मदीदों के जुबानी क्या-क्या हुआ

CM Attack: मार्च 2022 में हुआ हमला

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल गुजरात के दौरे पर थे. इस दौरान, केजरीवाल पर किसी व्यक्ति ने प्लास्टिक की बोतल फेंक दी थी. गनीमत रही कि बोतल केजरीवाल को नहीं लगी और उनके ऊपर से होते हुए दूसरी ओर निकल गई. घटना जिस दौरान हुई. वहां भीड़ थी इसलिए किसने फेंकी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई.  

CM Attack: दिल्ली में पिछले साल 30 नवंबर को हुआ.

30 नवंबर 2024 को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में केजरीवाल पर एक शख्स ने पानी फेंक दिया था. हालांकि, वह मौके पर ही पकड़ा गया और समर्थकों ने वहीं उसकी पिटाई कर दी. आरोपी खानपुर बस डिपो में मार्शल के पद पर तैनात था. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है. 

दिल्ली सीएम पर हुए हमले की ये खबर भी पढ़ें- दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमले की राजनीतिक दलों ने की निंदा, जानें किसने क्या कुछ कहा

CM Attack: नीतीश कुमार पर भी हुए हमले

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी कई हमले हुए हैं. उन पर 2012 में आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया था. 2016 में एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार पर एक शख्स ने चप्पल फेंक दी थी. 2018 में नीतीश कुमार के काफिले पर बक्सर में कुछ लोगों ने पत्थर फेंक दिए थे. गनीमत रही कि नीतीश हमले में घायल नहीं हुए. 2018 में पटना के बापू सभागार में एक युवक ने नीतीश कुमार पर चप्पल फेंकी थी. 2020 में मधुबनी जिले में कुछ लोगों ने नीतीश पर कंकड़, पत्थर और प्याज फेंके थे. 

CM Attack: इन मुख्यमंत्रियों पर भी हुआ हमला

इसके अलावा, 1995 में पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था. हमले में उनकी मौत हो गई थी. 2003 में आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू पर हमला हुआ था. ये भी एक जानलेवा हमला ही था लेकिन वे  बच गए थे. 

delhi cm Delhi CM Attack Rekha Gupta CM Rekha Gupta Rekha Gupta Attacked
Advertisment