/newsnation/media/media_files/2025/07/26/rekha-gupta-cm-delhi-2025-07-26-12-21-03.jpg)
दिल्ली की सीएम पर हमले की सभी दलों ने की निंदाPhotograph: (X@gupta_rekha)
Delhi CM Rekha Gupta Attack: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को उस वक्त एक शख्स ने हमला कर दिया, जब वह सीएम आवास पर जनसुनवाई के दौरान लोगों की शिकायतें सुन रही थीं. तभी एक शख्स उनके पास आया और उन्हें थप्पड़ मारने की कोशिश की. इस दौरान शख्स की सीएम रेखा गुप्ता के साथ हाथापाई भी हो गई. इस हमले की बीजेपी के साथ तमाम राजनीतिक दलों ने निंदा की है. आइए जानते हैं सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के बाद किसने क्या कहा.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष की भी आई प्रतिक्रिया
सीएम रेखा गुप्ता पर हमले पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि, "आज सुबह जनसुनवाई के दौरान, मुख्यमंत्री हमेशा की तरह जनता से बात कर रही थीं. एक व्यक्ति उनके पास आया, कुछ कागज़ दिए और अचानक उनका हाथ पकड़कर उन्हें अपनी ओर खींचने लगा. इस दौरान थोड़ी धक्का-मुक्की हुई. लोगों ने उसे पकड़ लिया. वह कौन है, और अन्य सभी विवरणों की पुलिस जांच कर रही है." उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है. डॉक्टरों ने उनकी जांच की है. मैं उनसे मिकर आया हूं. वह एक मज़बूत महिला हैं. ऐसा लगता है कि उनके सिर पर हल्की चोट लगी है.
#WATCH | Delhi BJP president Virendraa Sachdeva says, "During Jan Sunvai this morning, CM was speaking with the public like she always does. A man approached her, presented some paper and suddenly held her hand while trying to pull her towards him. During this, there was a little… pic.twitter.com/r2FiC9ADej
— ANI (@ANI) August 20, 2025
सीएम रेखा गुप्ता पर हमले को कांग्रेस सांसद ने बताया दुखद
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हुए हमले पर कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि, "यह बहुत दुखद है; राजनीति में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. लेकिन लोग भाजपा से नाराज़ हैं. जिसने भी यह किया है उसकी जांच होनी चाहिए. लेकिन, जैसा कि बीजेपी कहती थी, जब अरविंद केजरीवाल पर हमला होता था, तो वे दावा करते थे कि उन्होंने खुद यह हमला किया है. इसलिए अब आपको खुद देखना होगा कि यह एक दुर्घटना थी या उन्होंने इसे करवाया, लेकिन मैं एक बात स्पष्ट करना चाहता हूं. अगर यह हमला हुआ है, तो मैं निश्चित रूप से इसकी निंदा करता हूं और चाहता हूं कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई हो."
#WATCH | Attack on Delhi CM Rekha Gupta during Jan Sunvai | Delhi: Congress MP Pramod Tiwari says, "This is very sad; there is no place for violence in politics... But the BJP is the mother of violence... People are angry with the BJP. Whoever did this should be investigated.… pic.twitter.com/PLj4vb60pn
— ANI (@ANI) August 20, 2025
पूर्व सीएम आतिशी की भी आई प्रतिक्रिया
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले की पूर्व सीएम आतिशी ने भी निंदा की है. सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, 'दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला बहुत निंदनीय है. लोकतंत्र में असहमति और विरोध के लिए जगह होती है लेकिन हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होती.' उन्होंने उम्मीद जताई कि दिल्ली पुलिस दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.
Delhi LoP and AAP leader Atishi tweets, "The attack on Delhi's Chief Minister Rekha Gupta is highly condemnable. In a democracy, there is a place for disagreement and protest, but there is no place for violence. Hoping that the Delhi Police will take the strictest action against… pic.twitter.com/9iOZWbnIUS
— ANI (@ANI) August 20, 2025
क्या बोले दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा
जनसुनवाई के दौरान दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के बाद दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "मैं जनसुनवाई के दौरान सीएम पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. वह दिन-रात दिल्ली की चिंता करती हैं. यह विरोधियों की साजिश है, वे बर्दाश्त नहीं कर सकते कि एक सीएम घंटों जनता के बीच रहे, अपने आवास पर लोगों से मिले. इसलिए, इसके पीछे एक राजनीतिक साजिश लगती है. दिल्ली पुलिस इसकी जांच कर रही है."
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने भी की निंदा
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मुख्यमंत्री पूरी दिल्ली का नेतृत्व करती हैं और मुझे लगता है कि ऐसी घटनाओं की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है. लेकिन यह घटना महिला सुरक्षा की पोल भी खोलती है. अगर दिल्ली की मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी या आम महिला कैसे सुरक्षित रह सकती है?"
ये भी पढ़ें: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के बाल खींचने की भी हुई कोशिश, जानें चश्मदीदों के जुबानी क्या-क्या हुआ
ये भी पढ़ें: CM Rekha Gupta Attacked: दिल्ली की मुख्यमंत्री पर किया गया हमला, जनसुनवाई के दौरान युवक ने मारा थप्पड़