/newsnation/media/media_files/2025/08/20/cm-rekha-gupta-attacaked-2025-08-20-09-46-21.jpg)
Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक शख्स ने तमाचा मार दिया. ये तमाचा उस वक्त मारा गया जब वह जनसुनवाई कर रही थीं. इसी दौरान बुधवार को एक शख्स अपनी शिकायत लेकर पहुंचा और उसने मुख्यमंत्री को तमाचा मार दिया. इस घटना के तुरंत बाद शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है. रेखा गुप्ता के साथ हुई इस अप्रिय घटना को लेकर चश्मदीदों से हमने जानने की कोशिश की आखिर उस वक्त हुआ क्या.
चश्मदीदों ने बताया घटनाक्रम
सीएम रेखा को थप्पड़ मारने के बाद सीएम निवास पर अफरा तफरी मच गई. इस दौरान कुछ चश्मदीदों ने बताया कि जनसुनवाई सुबह 7 बजे शुरू हुई थी. जनसुनवाई के दौरान एक 35 वर्षीय युवक अपनी शिकायत लेकर सीएम रेखा के पास पहुंचा. पहले उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और अचानक उन पर हमला कर दिया.
एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि हम वहीं खड़े थे तब अचानक शोर मचने लगा. जिस शख्स ने रेखा गुप्ता पर हमला किया वह दुबला पतला और सांवले रंग का था. अपने साथ कागज भी लेकर आया था. हम लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.
लाइन तोड़कर घुसा था शख्स
एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि वह शख्स पूरी लाइन तोड़कर अंदर घुसा. उसने मुख्यमंत्री से पहले अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और फिर तुरंत उन्हें थप्पड़ मार दिया. इस दौरान उसने बाल खींचने की भी कोशिश की. घटना के बाद शोर मचने लगा और पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया.
Delhi CMO says, "A person attacked CM Rekha Gupta during Jan Sunvai today. The accused has been nabbed by the Delhu Police and is being questioned."
— ANI (@ANI) August 20, 2025
नशे में लग रहा था शख्स
वहीं एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि वह शख्स पूरी तरह नशे में धुत लग रहा था. हालांकि फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. चश्मदीद ने बताया कि मेडम एक-एक कर के सबको बुलाती हैं, अपने पास बैठाती हैं औऱ उनकी समस्या सुनती हैं.
क्या बोले सांसद रामवीर सिंह बिदूड़ी
दिल्ली सांसद रामवीर सिंह बिदूड़ी ने इस घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि सुबह से लेकर रात तक सीएम रेखा लोगों से मिलती हैं. जिस तरह से वह लोगों के दुख दर्द में शामिल रहती हैं. वो सराहनीय. उनकी बढ़ती हुई लोकप्रियता पर हमला किया गया है. उनकी सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए. इसके पीछे क्या कोई साजिश है अगर है तो उसकी जानकारी लोगों तक जरूर पहुंचनी चाहिए. आरोपी पुलिस की कस्टडी में है और पुलिस जरूर इस बात की जानकारी ले लेगी.