India Bangladesh: रिश्तों के बिगड़ने में समय नहीं लगता है. बांग्लादेश को ये बात अच्छी तरह से समझनी चाहिए. तनातनी के बीच भारतीय विदेश सचिव ढाका पहुंचे. वहां तख्तापलट के बाद ये भारत का पहला बड़ा दौरा है और यूनुस सरकार के लिए भारत के साथ पटरी से उतरते दिख रहे रिश्तों को साधने का आखिरी मौका भी हो सकता है. नहीं तो अगर रिश्ते बिगड़े तो ये दोनों देशों के लिए अच्छा नहीं होगा. वहीं, आज रूस ने भारत को ताकतवर युद्धपोत सौंपा है, जो किसी भी युद्ध में गेम पटलने की क्षमता रखता है.
जरूर पढ़ें: India Bangladesh: घुटने पर आएगा बांग्लादेश! भारत ने बनाया प्लान 365, भूचाल लाएगा PM Modi का ये मास्टरस्ट्रोक
हिंदुओं की सुरक्षा उठाया मुद्दा
बांग्लादेश दौरे पर पहुंचे भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी बांग्लादेशी विदेशी सलाहकार तौहीद हुसैन (Md. Touhid Hossain) से मुलाकात की है और हिंदू समेत अल्पसंख्यकों पर हमलों का मुद्दा उठाया. हुसैन से मुलाकात के बाद विदेश सचिव मिस्त्री ने कहा हमने हाल की घटनाओं को लेकर चर्चा की और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण से जुड़ी चिंताओं से उन्हें रूबरू कराया. हमने सांस्कृतिक और धार्मिक संपत्तियों हमलों की खेदजनक घटनाओं पर भी चर्चा की.
जरूर पढ़ें: India-Bangladesh: यूनुस सरकार ने भारत को दे दिया ये कैसा ऑफर? बांग्लादेश में आ गया भूचाल!
यहां देखें- विदेश सचिव विक्रम मिसरी का बयान
अल्पसंख्यकों पर हमले, चिंतित भारत
बता दें कि अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद भारत के पहले उच्च स्तरीय दौरे में भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी बांग्लादेश गए हैं. मिस्त्री का ये दौरा ऐसे वक्त में हुआ है. जब शेख हसीना को सत्ता से हटाए जाने के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं समेत अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ गए हैं. भारत इन हमलों को लेकर चिंतित है. यही वजह है कि भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव देखने को मिल रहा है. वहीं, बांग्लादेश में कट्टरपंथी भारत विरोधी बयानबाजी और गतिविधियों में सक्रिय दिख रहे हैं.
जरूर पढ़ें: 14 साल की कड़ी मेहनत और फिर भारत ने रच दिया कीर्तिमान, बनाई पहली देसी एंटीबायोटिक, दुनिया ने किया सलाम!
बढ़ रहा दोनों देशों के बीच तनाव
इतना ही नहीं, बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने भारत से लगती अपनी सीमा पर तुर्किए से खरीदे गए अपने सबसे पावरफुल ड्रोन TB2 को तैयार किया है, जो जासूसी और हमला दोनों ही कर सकता है.
ऐसे हर सिचुएशन पर भारत बारीकी से नजर बनाए हुए है और उसकी अंदाज में अपनी रणनीति तय कर रहा है और उसे अमल में ला रहा है. भारत ने भी अपने ताकतवर ड्रोन को सीमा पर तैनात कर दिया है. भारत आज सुपर पावर के रूप में उभर रहा है. रूस से मिला तुशिल जंगी जहाज भारत की बढ़ती सैन्य ताकत का ताजा प्रणाम है, ये बात भारत को छेड़ने से पहले बांग्लादेश को अच्छे से समझनी चाहिए.
जरूर पढ़ें: India Bangladesh: भारत के साथ बढ़ता जा रहा तनाव? अब बांग्लादेश ने उठाया बड़ा कदम, सन्न रह गई दुनिया!