Big News: भारत की बढ़ती ताकत का असर! जानिए- क्या है संयुक्त राष्ट्र की CND बॉडी, पहली बार करेगा जिसकी अध्यक्षता

Big News For India: कहावत है कि उगते हुए सूरज का हर कोई सलाम करता है, ये बात भारत के लिहाज से सही साबित हुई है. उसे पहली बार संयुक्त राष्ट्र की एक अहम बॉडी की अध्यक्षता के लिए चुना गया है.

Big News For India: कहावत है कि उगते हुए सूरज का हर कोई सलाम करता है, ये बात भारत के लिहाज से सही साबित हुई है. उसे पहली बार संयुक्त राष्ट्र की एक अहम बॉडी की अध्यक्षता के लिए चुना गया है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Narendra Modi

Big News: भारत की बढ़ती ताकत का असर! जानिए- क्या है संयुक्त राष्ट्र की CND बॉडी, पहली बार करेगा जिसकी अध्यक्षता

Big Achievement For India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की बढ़ती ताकत का ढंका दुनिया में बज रहा है. ये भारत की बढ़ती का ताकत का ही असर है कि उसे संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की नारोकोटिक ड्रग्स कमीशन (CND) के 68वें सत्र की अध्यक्षता के लिए चुना गया है. ये पहली बार है जब भारत को इस महत्वपूर्ण संयुक्त राष्ट्र निकाय की अध्यक्षता के लिए नॉमिनेट किया गया है. यह भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Cash in Parliament: हो गया खुलासा! …तो ये है राज्यसभा के नोटकांड की पूरी कहानी

वियना में भारत के स्थायी मिशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. पोस्ट में लिखा गया, ‘भारत को नारकोटिक ड्रग्स आयोग (सीएनडी) के 68वें सत्र की अध्यक्षता के लिए चुना गया है. राजदूत शंभू एस. कुमारन (वियना और आईएईए में संयुक्त राष्ट्र कार्यालयों में भारत के स्थायी प्रतिनिधि) ने आज आधिकारिक तौर पर सीएनडी की अध्यक्षता संभाली. यह पहली बार है कि भारत को इस महत्वपूर्ण संयुक्त राष्ट्र निकाय की अध्यक्षता के लिए नामित किया गया है.

जरूर पढ़ें: India को छेड़ रही Bangladesh की यूनुस सरकार, बॉर्डर पर तैनात किया सबसे घातक हथियार, हाई अलर्ट पर मोदी सरकार

जरूर पढ़ें: Big Decision: मोदी सरकार ने खोला सौगातों का पिटारा, किए ये बड़े ऐलान, जानकर खुशी से खिल उठेगा चेहरा!

क्या है नारोकोटिक ड्रग्स कमीशन (CND) (What is Commission on Narcotic Drugs?) 

दुनिया में ड्रग्स, ड्रग्स तस्करी और इससे पीड़ित लोगों की संख्या बेहताशा बढ़ती जा रही है. यूनाइटेड नेशंस की नारोकोटिक ड्रग्स कमीशन (CND) बॉडी पर इस पर कंट्रोल करने के लिए नीतियां बनाती हैं. सरल भाषा में समझें तो CND वह जगह है, जहां संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश ड्रग्स से संबंधित सभी मुद्दों पर नीति निर्धारित करते हैं. यह संस्था ग्लोबल ड्रग्स सिचुएशन की समीक्षा और विश्लेषण करता है और फिर उसके हिसाब कार्रवाई करती है.

जरूर पढ़ें: India Bangladesh: भारत के साथ बढ़ता जा रहा तनाव? अब बांग्लादेश ने उठाया बड़ा कदम, सन्न रह गई दुनिया!

Narendra Modi Modi Government INDIA United Nations Explainer Drugs Modi Government big achievement India Big Achievement against drugs big news big news today Commission on Narcotic Drugs
      
Advertisment