Cyclone Fengal: फेंगल तूफान की दस्तक, तमिलनाडु में दिखा जबरदस्त ट्रेलर, भीषण बारिश-समंदर में ऊफान-नावें पलटी

Cyclone Fengal: मौसम विभाग का कहना है कि तूफानी आफत के दौरान 75 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. फेंगल तूफान का तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और केरल में असर होगा.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
cyclone fengal

Cyclone Fengal: फेंगल तूफान की दस्तक, तमिलनाडु में दिखा जबरदस्त ट्रेलर, भीषण बारिश-समंदर में ऊफान-नावें पलटी

Cyclone Fengal: देश के दक्षिणी राज्यों में एक बार फिर तूफान की दस्तक हो रही है. फेंगल तूफान का असर शुरू हो गया है. बंगाल की खाड़ी में उठ चुका है एक और तूफानी बवंडर. तमिलनाडु में धीरे धीरे तूफान का असर शुरू हो गया हैै. अहम सवाल है कि दक्षिण भारत के लिए कितना खतरनाक होगा फेंगल साइक्लोन. देश में साल के चौथे चक्रवाती तूफान से क्या भयंकर तबाही होगी.  आइए इस हाहाकारी साइक्लोन के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Analaksya: PM मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ की नई छलांग, IIT कानपुर ने की चमत्कारिक खोज, अदृश्य हो पाएंगे जेट

तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश

तमिलनाडु में फेंगल तूफान का ट्रेलर दिखने लगा है. तमिलनाडु के कई इलाकों में बारिश हो रही है. समदंर में ऊफान पर है. ऊंची-ऊंची लहरे उठ रही हैं, जिनकी चपेट में आने से मुछवारों की नावें पलटने की खबरें आ रही हैं. NDRF की 7 टीमों को तिरुवरुर, मयिलादुथुरई, नागापटि्टनम और कुड्डालोर जिले में तैनात किया गया है. तूफान के असर को लेकर तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने हाई-लेवल बैठक की.

जरूर पढ़ें: Big News: Bangladesh के खिलाफ एक्शन के मूड में भारत! तो क्या चिन्मय को अरेस्ट कर आग से खेल रही यूनुस सरकार?

Cyclone Fengal Live Tracker

बंद किए गए स्कूल-कॉलेज

चेन्नई, चेंगलपेट, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर, कुड्‌डालोर, नागापटि्टनम में लगातार बारिश जारी है. इन 6 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. चेन्नई में मंगलवार को 7 फ्लाइट्स लेट हो गईं. सरकार ने लोगों से तूफान के दौरान तमाम जरूरी बातों को पालन करने की अपील की है. बता दें कि भारत में साइक्लोन की दस्तक के बीच ब्रिटेन में आए एक तूफान की चर्चा हो रही है. भारत में साइक्लोन की आहट तेज हो रही है. वहीं ब्रिटेन में बर्ट तूफान की ताकत ने सबको हैरान किया है. 

जरूर पढ़ें: Bad News: मालदीव ने फिर दिया भारत को धोखा, मोइज्जू सरकार ने खेला बड़ा GAME, खतरे में भारतीयों की पहचान!

फेंगल तूफान कितना पावरफुल?

फेंगल तूफान को लेकर हो रही भविष्यवाणी की बात करते हैं. मौसम विभाग का कहना है कि तूफानी आफत के दौरान 75 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि फेंगल तूफान का तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और केरल में असर होगा. वैसे देश के तटीय इलाकों में साल का ये चौथा चक्रवाती तूफान है. पोस्ट मॉनसून सीजन में बंगाल की खाड़ी में ये दूसरे तूफान की दस्तक हुई है. इससे पहले दाना तूफान ने बंगाल और ओडिशा को प्रभावित किया था. अब सवाल फेंगल तूफान का है.

जरूर पढ़ें: India Canada: भारत-जर्मनी ने मिलकर कर दिया बड़ा खेला, कनाडा को लगा कई सौ करोड़ का झटका, ट्रूडो ने पकड़ा माथा!

वैसे देखा जा रहा है कि क्लाइमेट चेंज की वजह से तूफानों का पैटर्न लगातार बदल रहा है. ब्रिटेन में बर्ट तूफान के खौफनाक असर को भी ग्लोबल वॉर्मिंग से जोड़कर देखा जा रहा हैै. बर्ट तूफान से ब्रिटेन में 5 लोगों की मौत के साथ रेल और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. भारत के लिए अहम मुद्दा ये है कि क्या फेंगल तूफान के दौरान दक्षिण भारत में ऐसी ही तस्वीर दिखाई देगी.

जरूर पढ़ें: India China: चीनी अर्थव्यवस्था पर डूबने का खतरा, तेजी से खाली हो रहा खजाना, भारत दुनिया में ऐसे मचा देगा धमाल!

school holiday heavy rain in Tamil Nadu cyclone tracker live Chennai rain news Tamil Nadu Heavy Rainfall Weather in Chennai weather Cyclone Fengal Alert Cyclone Fengal tamil-nadu Explainer
      
Advertisment