Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी ने बना दिया मालामाल, महज 15 दिन में दिया इतना बंपर रिटर्न, खुशी से झूमे लोग

Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी ने गदर मचा रखा है, इसमें छप्परफाड़ उछाल आया है. महज 15 दिन में ही इसने बंपर रिटर्न दिया है, जिससे बेहद कम समय में ही निवेशक मालामाल हो गए हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Cryptocurrency

Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी ने बना दिया मालामाल, महज 15 दिन में दिया इतना बंपर रिटर्न, खुशी से झूमे लोग

Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी में छप्परफाड़ उछाल आया है. इसने महज 15 दिन में निवेशकों की मौज करा दी है, क्योंकि बिटकॉइन (Bitcoin), इथेरियम (Ethereum) और डॉगकॉइन (Dogecoin) जैसी क्रिप्टो करेंसी में बंपर उछाल आया है. वहीं, शेयर मार्केट और गोल्ड में लगातार गिरावट देखी जा रही है. आइए जानते हैं कि क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कैसे फायदे का सौदा साबित हुआ है. साथ ही इसने कैसे निवेशकों को मालामाल कर दिया है. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: Russia-Ukraine War: एटमी जंग छिड़ी तो कितनी तबाही मचेगी? जानकर ही कांप जाएगी आपकी रूह!

क्रिप्टोकरेंसी के भाव में तेजी

काफी दिनों से शेयर मार्केट में गिरावट देखी जा रही है. वहीं सोने के भाव भी काफी गिर गए हैं, लेकिन दूसरी तरफ देखें तो कुछ क्रिप्टो करेंसी के भाव में काफी तेजी से बढ़े हैं, जिससे निवेशकों को बंपर रिटर्न मिला है. उनके चेहरे खुशी से खिले हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते 15 दिनों में गोल्ड कीमतों में 4 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है. वहीं सेसेक्स करीब एक फीसदी गिर रहा है जबकि क्रिप्टोकरेंसी ने इन्वेस्टर्स को मालामाल कर दिया है. 

जरूर पढ़ें: India China: चीन के नहले पर भारत का दहला, बनाया ऐसा 'अद्भुत' हथियार, चुटकियों में करेगा Fighter Jets की खात्मा

क्रिप्टो निवेशकों को बंपर रिटर्न

अगर अलग-अलग क्रिप्टो करेंसी के 15 दिनों के आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि बिटकॉइन में 34 फीसदी, इथेरियम में 28 फीसदी और डॉगकॉइन में 100 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. यही वजह के क्रिप्टो करेंसी ने निवेशकों की मौज करा दी है. बता दें कि बिटकॉइन को दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी बताया जाता है. इसके बाद इथेरियम का नंबर आता है.

जरूर पढ़ें: India Russia: मोदी-पुतिन का बड़ा धमाका, शुरू किया सीक्रेट ट्रेड रूट, बरसेगा पैसा-‘कंगाल’ होंगे चीन-पाकिस्तान!

क्रिप्टोकरेंसी में कितना उछाल

4 नवंबर को बिटकॉइन की कीमत 5.47 लाख थी. अब यह बढ़कर ₹77 लाख हो गई है. वहीं, 4 नवंबर को एथेरियम की कीमत 2.04 लाख थी. अब यह बढ़कर 2.63 लाख हो गई है. यानी कुछ ही दिनों में इसने करीब 60 हजार रुपये का फायदा दिया है. उधर, सोने की कीमतें गिर रही हैं. शेयर बाजार में भी गिरावट जारी है, लेकिन क्रिप्टो करेंसी ने इन्वेस्टर्स को बंपर मुनाफा दिया है. 

जरूर पढ़ें: Big News: बड़े बदलाव की बड़ी तैयारी, मोदी सरकार संसद शीतकालीन सत्र में करेगी कमाल, पास होंगे ये ऐतिहासिक बिल!

गोल्ड कीमतों में कितनी गिरावट

गोल्ड कीमत 15 दिन के भीतर करीब 3 हजार रुपये कम हुई  है. MCX एक्सचेंज पर 4 नवंबर को सोने का भाव 78669 प्रति 10 ग्राम था, जबकि बुधवार को 77 हजार 568 है. इस दौरान 3061 रुपये की कमी आई है. वहीं 4 नवंबर को सेंसेक्स 78,232 के लेवल पर था. मंगलवार को यह 77,515 पर बंद हुआ था. इसमें 700 अंकों से ज्यादा यानी करीब 1 फीसदी की गिरावट आई है.

जरूर पढ़ें: Good News: Tax में छूट को लेकर बड़ा अपडेट, वित्तमंत्री के जवाब ने खींचा सबका ध्यान, होगी मिडिल क्लास की मौज?

bitcoin price Bitcoin Dogecoin cryptocurrency News Ethereum Bitcoin Cryptocurrency cryptocurrency Cryptocurrency Price Today Cryptocurrency Update bitcoin news Cryptocurrency Latest News Explainer dogecoin price Cryptocurrency India Utility News Cryptocurrency Price
      
Advertisment