Canada America: क्या कनाडा अमेरिका का हिस्सा बनेगा. ये सवाल अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान से उठ खड़ा हुआ है. डोनाल्ड ट्रंप के बयान से दुनिया में हड़कंप मच गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश को संयुक्त राज्य अमेरिका का 51वां राज्य बनने पर विचार करना चाहिए. ऐसे में सवाल ये है कि क्या ऐसा संभव है कि कनाडा अमेरिका का हिस्सा बन सकता है.
जरूर पढ़ें: India Canada: भारत-जर्मनी ने मिलकर कर दिया बड़ा खेला, कनाडा को लगा कई सौ करोड़ का झटका, ट्रूडो ने पकड़ा माथा!
'...कनाडा 51वां राज्य बने'
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर डोनाल्ड ट्रंप ने ये बयान देखकर कई सवालों को जन्म दे दिया है. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप का ये बयान कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर कटाक्ष के रूप में देखा जा रहा है. ट्रंप ने ट्रूथ पर लिखा, ‘कई कनाडाई चाहते हैं कि कनाडा (अमेरिका का) 51वां राज्य बने. मुझे लगता है कि ये बहुत बढ़िया विचार है.’ साथ ही उन्होंने अगर ऐसा होता है तो कनाडा को क्या फायदे होंगे, वो भी गिनाए.
जरूर पढ़ें: Canada-India: हिंदुओं पर हमले में कैसे शामिल कनाडाई पुलिस? Video में देखें सबूत! PM मोदी का ट्रूडो को कड़ा संदेश
डोनाल्ड ट्रंप ने बताए फायदे
यूएस इलेक्टेड प्रेसीडेंट ट्रंप ने आगे लिखा, ‘इस तरह के कदम से टैक्स में कमी और सैन्य सुरक्षा के जरिए से कनाडाई लोगों को लाभ होगा. इस विचार को ‘महान’ बताते हुए उन्होंने जोर देकर कहा कि कई कनाडाई इस प्रस्ताव का समर्थन करेंगे. ट्रंप ने अपनी पोस्ट के जरिए ये सवाल भी दागा कि ‘कोई भी यह उत्तर नहीं दे सकता कि हम कनाडा को हर साल $100,000,000 से अधिक की सब्सिडी क्यों देते हैं? इसका कोई मतलब नहीं है!’
जरूर पढ़ें: Canada आखिर क्या करके मानेगा? अब उठाया ऐसा कदम दहशत में लाखों भारतीय छात्र, तुरंत करना है ये काम नहीं तो…
'ट्रडो को बताया कनाडा का गवर्नर'
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा, 'कई कनाडाई चाहते हैं कि कनाडा 51वां राज्य बने. इससे उन्हें करों और सैन्य सुरक्षा पर बहुत बचत होगी. मुझे लगता है कि यह एक बढ़िया विचार है. 51वां राज्य!'.
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर ये कटाक्ष कनाडाई वित्त मंत्री और उप प्रधान मंत्री के इस्तीफा देने के एक दिन बाद दिया है. ट्रंप ने कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो को कनाडा का गवर्नर करार दिया और कहा कि डिप्टी पीएम का इस्तीफा देना कनाडाई लोगों के लिए अच्छा साबित नहीं होगा. हालांकि, मौजूदा समय में कनाडा अमेरिका का हिस्सा बन जाए, ऐसा संभव नहीं दिखता है.
जरूर पढ़ें: India Canada: कनाडा से भारत के लिए बुरी खबर, उठाया ऐसा कदम... भारतीय यात्रियों पर 'आफत', चिंता में सरकार!