New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/27/ac-58.jpg)
लागू होने जा रहा है AC स्टार रेटिंग ( Photo Credit : coolcity.in)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
लागू होने जा रहा है AC स्टार रेटिंग ( Photo Credit : coolcity.in)
आजकल की गर्मी को देखते हुए हर कोई ऐसी की ज़रुरत हर किसी को है. जानकारों के मुताबिक एयर कंडीशनर (air conditioner) यानी एसी (AC) के लिए सरकार द्वारा नए एनर्जी रेटिंग नियम (energy rating law) लागू 1 जुलाई से होंगे. ये नए स्टार रेटिंग नियम 5 स्टार रेटिंग एसी पर लागू होंगे. नए नियम के लागू होने के बाद आपके एसी की 5 स्टार रेटिंग घटकर 4 स्टार हो जाएगी. लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है आइये जानते हैं.
यह भी पढ़ें- अब पूरा दिन चलेगा AC और कूलर, इस डिवाइस की मदद से नहीं आएगा ज्यादा बिजली का बिल
AC Star Rating का क्या होगा असर ?
नए नियम लागू होने के बाद 5 स्टार रेटिंग घटकर 4 स्टार हो बन जाएगी. हालांकि विंडो और स्पलिट एसी के लिए स्टार रेटिंग एक समान नहीं होगी. नई स्टार रेटिंग लागू होने के बाद एसी की कीमत में 7 से 10 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. इसकी वजह यह है कि नए नियमों के बाद एसी के प्रोडक्शन कॉस्ट में इजाफा हो जाएगा. ये बात भी सच है कि इससे आपके बिजली का बिल भी कम आएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2025 तक फर्ज और रेफिजरेटर में भी रेटिंग्स का 19 -20 देख अजा सकता है.
यह भी पढ़ें- Apple AirPods Pro (2nd Generation) में आपको मिलने वाले हैं ये शानदार फीचर्स, जल्दी करें
Source : News Nation Bureau