हैक के चलते हटाए जाने के बाद गूगल सर्च में ट्विटर कैरॉसेल की वापसी

ट्विटर पर हुए इस घोटाले से कम से कम 130 नामी हस्तियों के अकांउट प्रभावित हुए थे और इसी के चलते गूगल सर्च रिजल्ट पेज में से ट्विटर कैरॉसेल को पूरी तरह से हटा दिया गया था.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Cyber hacking

Hacker( Photo Credit : IANS)

गूगल (Google) ने अपने सर्च रिजल्ट में ट्विटर कैरॉसेल (Twitter Carousel) को फिर से बहाल किया है, जिसे पिछले सप्ताहांत इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट द्वारा अनुभव किए गए बड़े पैमाने पर क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) हैक के बाद हटा दिया गया था. ट्विटर पर हुए इस घोटाले से कम से कम 130 नामी हस्तियों के अकांउट प्रभावित हुए थे और इसी के चलते गूगल सर्च रिजल्ट पेज में से ट्विटर कैरॉसेल को पूरी तरह से हटा दिया गया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: EPF अकाउंट में गलत हो गया है नाम, पिता का नाम या जन्मतिथि, तो ऐसे कराएं ठीक

ट्विटर ने कुछ नामचीन यूजर्स के साथ हुई घटना को लेकर माफी मांगी
ट्विटर ने बाद में कहा कि उनके कुछ नामचीन यूजर्स के साथ जो कुछ भी हुआ, इससे वे बेहद शर्मिदा और निराश हैं और वे इसके लिए माफी भी चाहते हैं. हमलावरों ने उनके यहां के कर्मचारियों को निशाना बनाकर ट्विटर की आतंरिक प्रणालियों या टू-फैक्टर सुरक्षा प्रणाली तक पहुंचने के लिए कर्मचारियों के ही डेटा का इस्तेमाल किया है.

यह भी पढ़ें: एप्पल एप स्टोर पर Zoom हुआ सबसे ज्यादा डाउनलोड, TikTok का रिकॉर्ड टूटा

सर्च इंजन लैंड से गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा था कि हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि ट्विटर के सुरक्षा संबंधी मुद्दे को देखते हुए हमने अस्थायी रूप से सर्च से ट्विटर कैरॉसेल को हटा दिया है. इसे पुन: बहाल करने के लिए सावधानीपूर्वक इसकी समीक्षा की जाएगी. इसके बाद ट्विटर के सर्च कैरॉसेल बॉक्स को सभी अकांउट में से हटा दिया गया था.

twitter cryptocurrency Twitter Account Hack Kevin Pietersen Twitter Account Blocked Google Twitter Carousel
      
Advertisment