Spotify दे रहा नए प्रीमियम यूजर्स को फ्री सर्विस, तीन महीने तक ले सकेंगे लाभ

Spotify Free Services To Its Premium Users: म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पोटिफाई (Spotify) ने नए प्रीमियम यूजर्स के लिए तीन महीने की फ्री सर्विस देना शुरू कर दिया है. तीन महीने की पेशकश नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.

Spotify Free Services To Its Premium Users: म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पोटिफाई (Spotify) ने नए प्रीमियम यूजर्स के लिए तीन महीने की फ्री सर्विस देना शुरू कर दिया है. तीन महीने की पेशकश नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Spotify Free Services To Its Premium Users

Spotify Free Services To Its Premium Users( Photo Credit : Social Media)

Spotify Free Services To Its Premium Users: अगर आप भी म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पोटिफाई (Spotify) का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही लिखी जा रही है. म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पोटिफाई (Spotify) ने नए प्रीमियम यूजर्स के लिए तीन महीने की फ्री सर्विस देना शुरू कर दिया है. तीन महीने की पेशकश नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जबकि नए स्पोटिफाई डुओ और परिवार के ग्राहकों को एक महीने का नि:शुल्क लाभ मिल सकता है. 

Advertisment

सभी प्रीमियम यूजर्स के लिए नहीं रहेगी फ्री सर्विस
द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रस्ताव पूर्व प्रीमियम सदस्यों के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन प्लेटफॉर्म उन लोगों के लिए है जिन्होंने 15 जुलाई से पहले अपनी सदस्यता रद्द कर दी थी. इन लोगों को 9.99 डॉलर पर तीन महीने की सदस्यता दी जा रही है. बता दें कंपनी द्वारा ये नया ऑफर यूजर्स के लिए 11 सितंबर तक वैध है.

ये भी पढ़ेंः सुंदर पिचाई ने गूगल डूडल बना, देश को दी 15 अगस्त की शुभकामनाएं 

तीन महीने के बाद चुकानी होगी कीमत
तीन महीने का ट्रायल खत्म होने के बाद, डील का फायदा उठाने वाले सब्सक्राइबर्स से सब्सक्रिप्शन के लिए नियमित कीमत ली जाएगी.यह नया सौदा स्पोटिफाई को अपने बढ़ते ग्राहक संख्या को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है क्योंकि कंपनी अर्थव्यवस्था के बारे में चिंताओं के बीच कम भर्ती कर रही है.

ये भी पढ़ेंः टेस्ला स्टॉक को फिर से खरीदेंगे एलन मस्क, दिया ये नया बयान

हाल ही में, प्लेटफॉर्म ने प्रीमियम यूजर्स के लिए शफल और प्ले के लिए नए व्यक्तिगत बटन पेश किए थे. कंपनी ने कहा कि यह नया बदलाव प्रीमियम यूजर्स को प्लेलिस्ट और एल्बम के शीर्ष पर अपनी पसंद का मोड चुनने और उन्हें अपनी इच्छानुसार सुनने की अनुमति देगा.

HIGHLIGHTS

  • सभी प्रीमियम यूजर्स को नहीं मिलेगी फ्री सर्विस की सुविधा
  • स्पोटिफाई तीन महीने बाद यूजर्स चार्ज करेगा यूजर्स से पूरी फीस
Spotify Spotify Free Services Spotify Latest News Spotify News
      
Advertisment