ओमिक्रॉन के मामलों से पश्चिम बंगाल भी अब अछूता नहीं रहा, क्योंकि विदेश से लौटे दो यात्री (एक नाइजीरिया से और दूसरा ब्रिटेन से) जांच में नए वेरिएंट से संक्रमित पाए गए। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि बुधवार को कोविड-19 पॉजिटिव दोनों यात्री ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए।
कोलकाता के अलीपुर इलाके के रहने वाले दो व्यक्तियों में से एक हाल ही में ब्रिटेन से लौटा था। उसके नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।
दूसरा व्यक्ति, जो हाल ही में नाइजीरिया से राज्य लौटा है, उसके भी नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।
फिलहाल दोनों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और दोनों आइसोलेशन में हैं। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, उनकी कॉट्रैक्ट ट्रेसिंग भी की गई है, लेकिन इनके संपर्क में आया कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाया गया है।
इससे पहले, सात साल का एक लड़का जो अबू धाबी से हैदराबाद होते हुए अपने राज्य में लौटा था, वह ओमिक्रॉन स्ट्रेन से संक्रमित पाया गया था। लेकिन दूसरे टेस्ट में उसे नेगेटिव पाया गया और उसे होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS