logo-image

इजराइल आने वाले यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट अब जरूरी नहीं

इजराइल आने वाले यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट अब जरूरी नहीं

Updated on: 17 May 2022, 12:00 PM

यरूशलेम:

इजराइल के लिए उड़ान भरने वाले विदेशी नागरिकों को अब बोडिर्ंग से पहले कोरोनोवायरस परीक्षण कराने की आवश्यकता नहीं होगी, इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी।

इस मई की शुरूआत में, मंत्रालय विदेशियों को केवल आरटी-पीसीआर या एंटीजन टेस्ट, दोनों में से कोई एक परीक्षण कराने को कहा था। लेकिन नए निर्णय में कोई भी टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को प्रतिबंध में ढील दी जाएगी।

मंत्रालय ने हालांकि कहा कि इजरायल आने वाले सभी यात्रियों को अभी भी बोडिर्ंग से 48 घंटे पहले एक हेल्थ फॉर्म भरना होगा।

एक और चीज जिसे समाप्त कर दी गई है वो है क्रूज जहाज पर चढ़ने से पहले कोरोनावायरस का टेस्ट।

जनवरी की शुरूआत में, इजराइल ने कोविड-19 का टीका लेने वाले या कोविड से रिकवर हो चुके यात्रियों के प्रवेश की अनुमति दी थी। उसके बाद मार्च की शुरूआत में, बिना टीकाकरण वाले यात्रियों को भी अनुमति दे दी गई।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.