Youtube Channel को लेकर भारत सरकार का बड़ा फैसला, इतने यूट्यूब चैनल को किया बंद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत सरकार (Indian Government) ने मंगलवार (19 जुलाई 2022) को बड़ी कार्रवाई करते हुए 78 यूट्यूब न्यूज चैनल और उनके सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Accounts) को ब्लॉक कर दिया है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
youtube

भारत सरकार का बड़ा फैसला( Photo Credit : makeuseof)

आए दिन यूट्यूब चैनलों की भरमार होती जा रही है. लेकिन इस बीच भारत सर्कार ने बड़ा कदम उठाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत सरकार (Indian Government) ने मंगलवार (19 जुलाई 2022) को बड़ी कार्रवाई करते हुए 78 यूट्यूब न्यूज चैनल और उनके सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Accounts) को ब्लॉक कर दिया है. सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) ने इसकी जानकारी दी और कहा कि इन यूट्यूब न्यूज चैनल और उनके सोशल मीडिया अकाउंट बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Instagram में आने वाला है नया फीचर, सारी शॉपिंग वेबसाइट्स हो जाएंगी फ़ैल

560 YouTube URL बैन

सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) के अनुसार सरकार पिछले दो साल में 560 यूट्यूब यूआरएल (YouTube URL) को बंद कर चुकी है. जानकरों के मुताबिक ब्लॉक किए गए यूट्यूब न्यूज चैनलों पर व्यूअर्स संख्या 65 करोड़ से ज्यादा की है. 

साल की शुरुआत में ब्लॉक हुए 16 चैनल

इसके अलावा 6 पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले यूट्यूब न्यूज चैनल थे. इन सभी को भारत की नेशनल सिक्योरिटी और सार्वजनिक व्यवस्था में भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने  के साथ इन्हे ब्लॉक किया गया है. 

यह भी पढ़ें- आज होगा धमाका ! लॉन्च होगा Oppo का पहला धांसू टेबलेट, जानें कीमत

 

Source : News Nation Bureau

india bans youtube channels youtube channel ban 22 youtube channel ban 16 youtube channel ban 20 youtube channel ban
      
Advertisment