आज होगा धमाका ! लॉन्च होगा Oppo का पहला धांसू टेबलेट, जानें कीमत

वैसे तो जाए तो मार्किट में सैमसंग का दबदबा है. लेकिन अब इसे पीछे छोड़ने के लिए Oppo ने भी अपनी कमर कस ली है. Oppo ब्रांड भी भारत की टैबलेट मार्केट में एंट्री करने जा रहा है.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
oppo

लॉन्च होगा Oppo का पहला धांसू टेबलेट( Photo Credit : fonearena)

भारत में हर महीने कोई न कोई गैजेट किसी नई टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च होता रहता है. वैसे तो जाए तो मार्किट में सैमसंग का दबदबा है. लेकिन अब इसे पीछे छोड़ने के लिए Oppo ने भी अपनी कमर कस ली है.  Oppo ब्रांड भी भारत की टैबलेट मार्केट में एंट्री करने जा रहा है. इसके बाद Xiaomi और Realme जैसे ब्रांड के टैबलेट लिस्ट में आते है. Oppo के पहले टैबलेट Oppo Pad Air की आज लॉन्चिंग होने जा रही है. तो आइये जानते हैं इसकी खासियत और इसकी कीमत. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Samsung के बाद अब Xiaomi लाया धांसू फोल्ड होने वाला फ़ोन, लीक हुए फीचर्स

Oppo Pad Air के Specifications

जानकारों के मुताबिक Oppo Pad Air टैबलेट 10.36 इंच डिस्प्ले साइज में लॉन्च हो सकता है.
Oppo Pad Air का स्क्रीन रिफ्रेश रेट 60Hz का हो सकता है.
Oppo Pad Air टैब को 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है. इसके अलावा, इसमें 3 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट मिल सकता है. साथ ही, 512 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट दिया जा सकता है.
Oppo Pad Air टैब को LPDDR4x रैम सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
Oppo Pad Air के रियर पैनल पर 8 मेगापिक्सल कैमरा है. इसके अलावा सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल कैमरा सपोर्ट दिया जा सकता है.
पावर बैकअप के तौर पर टैबलेट में 7,100mAh बैटरी सपोर्ट मिल सकता है, जिसे 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है. साथ ही यह टेबलेट 12 कलर्स में आएगा. 

Oppo Pad Air की कीमत

Oppo Pad Air को भारत में 15,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. यह एक बजट फ्रेंडली टैब होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  टैब को सिंलग स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें- TrueCaller की इस ट्रिक से प्राइवेसी का रखें ख्याल! कहीं निगरानी में तो नहीं आप?

Source : News Nation Bureau

oppo tablet review oppo pad air oppo pad price in india oppo pad unboxing oppo oppo pad tablet
      
Advertisment