Advertisment

Xiaomi Mi Mix 2: 60 सेकेंड से भी कम समय में बिक गए सारे फोन

सेल विंडो खुलने के 60 सेकेंड से भी कम समय में सारे फोन बिक गए।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
Xiaomi Mi Mix 2: 60 सेकेंड से भी कम समय में बिक गए सारे फोन
Advertisment

Xiaomi आज अपने दो नए फोन Mi Mix 2 और Mi Note 3 की चीन में शुक्रवार को ऑनलाइन बिक्री शुरू की। सेल विंडो खुलने के 60 सेकेंड से भी कम समय में सारे फोन बिक गए।

कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि सभी फोन मात्र 58 सेकेंड मे बिक गए।

सामान्य तौर पर फ्लैश सेल के साथ अक्सर ऐसा होता है कि फोन की बिक्री के लिये विंडो खुलते ही फोन तेजी से बिक जाते हैं। लेकिन Xiaomi Mi Mix 2 की बिक्री एक रेकॉर्ड है। हालांकि कंपनी ने ये नहीं बताया कि Mix 2 की कितनी यूनिट्स सेल के रखी गई थीं।

Xiaomi Mi Note 3 भी Mix 2 के साथ शुक्रवार को ही सेल के लिये रखा जाना था। लेकिन कंपनी ने इसकी सेल को लेकर ककोई जानकारी नहीं दी है।

और पढ़ें: बम्बई हाई कोर्ट ने रेयान ट्रस्टियों की अग्रिम ज़मानत याचिका की ख़ारिज़

Source : News Nation Bureau

Xiaomi Mi Note 3 omi Mi Mix 2 sale
Advertisment
Advertisment
Advertisment