New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/07/15/elon-musk-81.jpg)
Elon Musk Tesla ( Photo Credit : NewsNation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Elon Musk Tesla ( Photo Credit : NewsNation)
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने गगनयान कार्यक्रम (Gaganyaan Mission) से जुड़े एक बड़े टेस्ट को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. ISRO की सफलता पर टेस्ला (Tesla) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और स्पेस-एक्स के संस्थापक एलन मस्क (Elon Musk) ने बधाई दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विकास इंजन का तीसरा लंबी अवधि का सफल उष्ण परीक्षण इसरो ने किया था. बता दें कि गगनयान मिशन को लॉन्च करने के लिए विकास इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है. ISRO ने गगनयान कार्यक्रम से जुड़े टेस्ट को सफलतापूर्वक पूरा करने की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दी थी. एलन मस्क ने उसी ट्वीट पर कमेंट किया था और उसमें लिखा था बधाई.
यह भी पढ़ें: यूनिसॉक ने भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए चिपसेट लॉन्च किया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौजूदा समय में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) गगनयान मिशन की तैयारियों में जुटा हुआ है. बता दें कि अंतरिक्ष भेजे जाने वाला गगनयान देश का पहला मानवयुक्त मिशन है. गगनयान को तरल प्रणोदक इंजन विकास (Liquid Propellant Vikas Engine) की मदद से लॉन्च किया जाएगा.
#ISRO on July 14, 2021 has successfully conducted the hot test of the liquid propellant Vikas Engine for the core L110 liquid stage of the human rated GSLV MkIII vehicle, as part of engine qualification requirements for the #Gaganyaan Programme
— ISRO (@isro) July 14, 2021
Read More: https://t.co/cqYatVNwsf pic.twitter.com/4MFvHIBgVW
यह भी पढ़ें: अब गूगल पर मिल सकेगी दिल्ली की बसों की लोकेशन
इसरो ने अपने बयान में कहा है कि गगनयान कार्यक्रम के लिए इंजन योग्यता जरूरत के तहत जीएसएलवी एमके 3 यान के एल 110 लिक्विड लेवल के लिए यह टेस्ट किया गया है.
यह भी पढ़ें: Logitech G ने नया गेमिंग हेडसेट किया लॉन्च, जानिए क्या है खासियत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स (आईपीआरसी), महेंद्रगिरि, तमिलनाडु के परीक्षण केंद्र में इंजन को 240 सेकंड के लिए प्रक्षेपित किया गया था.
यह भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया ने 5 जी डिवाइस के लिए टेस्ट बेड लॉन्च किया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल फरवरी में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा था कि पहला मानव रहित मिशन दिसंबर 2021 में और दूसरा मानव रहित मिशन 2022-23 में योजना है. इसके अलावा उसके बाद मानव सहित अंतरिक्ष यान की योजना है.
यह भी पढ़ें: होमग्रोन टेक फर्म प्ले ने 2 वायरलेस हेडफोन लॉन्च किए
HIGHLIGHTS