तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को सोमवार को ऑक्सीजन का स्तर कम होने की शिकायत के बाद लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) में भर्ती कराया गया।
एक सूत्र ने बताया कि जैन को सुबह तिहाड़ जेल से जी.बी. पंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में उन्हें एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 30 मई को धन शोधन निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत स्वास्थ्य मंत्री को गिरफ्तार किया गया था। वह आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश प्रभारी हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS