/newsnation/media/media_files/2025/09/10/iphone-17-2025-09-10-14-43-12.jpg)
iPhone 17 Photograph: (X@tim_cook)
iPhone 17 Price Update: एप्पल ने अपनी iPhone 17 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया. इसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max के साथ- साथ iPhone Air भी शामिल है. एप्पल का ये फोन कई वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. जो अब मार्केट में उपलब्ध है. तो चलिए जानते हैं किस देश में आईफोन 17 की कितनी कीमत है. बता दें कि एप्पल ने ग्लोबल मार्केट में बीते दिन iPhone 17 सीरीज लॅान्च कर दी. इस बार कंपनी स्लीम फैक्टर वाला iPhone Air लेकर आई है. भारत में एप्पल ने iPhone 17 सीरीज के दो वैरियेंट 256 GB और 512 GB लॅान्च किए हैं. भारत में iPhone 17 की कीमत 82,900 से लेकर 229,000 रुपये तक है. दुनिया के अन्य देशों में iPhone 17 सीरीज की कीमत 71,000 से लेकर 229,000 रुपये तक है. अमेरिका में iPhone 17 की सबसे कम कीमत है.
भारत में इतनी है कीमत
सबसे पहले बात करते हैं भारत में आईफोन 17 की कीमत के बारे में. यहां iPhone 17 की कीमत 82,900 रुपये है. वहीं iPhone 17 Pro लेने के लिए आपको 134,000 रुपये खर्च करने होंगे. जबकि iPhone 17 Pro Max की कीमत भारतीय बाजार में 149,000 रुपये रखी गई है. जबकि iPhone Air भारत में 119,000 रुपये में मिलेगा.
अमेरिका में इतनी है कीमत
वहीं अमेरिकी की बात करें तो यहां iPhone 17 की कीमत करीब 66,700 रुपये रखी गई है तो वहीं iPhone 17 Pro करीब 91,700 रुपये में मिलेगा. जबकि iPhone 17 Pro Max की कीमत अमेरिकी बाजार में 100,116 रुपये है. वहीं iPhone Air यहां आपको 83,400 रुपये में मिलेगा.
हांगकांग में इतनी है कीमत
जबकि हांगकांग में iPhone 17 की कीमत 80,500 रुपये रखी गई है तो iPhone 17 Pro यहां करीब 100, 500 रुपये में मिलेगा. जबकि iPhone 17 Pro Max करीब 125,200 रुपये में आएगा. कंपनी ने ये सभी कीमतें 256 GB बेस वेरिएंट के लिये बताई गई हैं. इन कीमतों के अनुसार अन्य देशों के मुकाबले आपको अमेरिका में iPhone 17 सीरीज खरीदना सबसे सस्ता पडेगा. इन देशों के मुकाबले भारत में लेटेस्ट iPhone की् कीमतें सबसे ज्यादा हैं.
ये भी पढ़ें: IPhone 17 Launch Today: आज आईफोन 17 समेत लॉन्च होंगे ये प्रॉडक्ट, जानें कब और कहां देख सकते हैं Live