IPhone 17 Launch Today: आज आईफोन 17 समेत लॉन्च होंगे ये प्रॉडक्ट, जानें कब और कहां देख सकते हैं Live

IPhone 17 Launch Today: Apple के फैंस के लिए 9 सितंबर यानी मंगलवार का दिन बेहद खास रहने वाला है. क्योंकि दुनियाभर में करोड़ों लोगों की नजरें रात को होने वाले Apple Event 2025 पर टिकी हैं.

IPhone 17 Launch Today: Apple के फैंस के लिए 9 सितंबर यानी मंगलवार का दिन बेहद खास रहने वाला है. क्योंकि दुनियाभर में करोड़ों लोगों की नजरें रात को होने वाले Apple Event 2025 पर टिकी हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Iphone 17 launching today

IPhone 17 Launch Today:Apple के फैंस के लिए 9 सितंबर यानी मंगलवार का दिन बेहद खास रहने वाला है. क्योंकि दुनियाभर में करोड़ों लोगों की नजरें रात को होने वाले Apple Event 2025 पर टिकी हैं. यहां पर कंपनी की ओर से अपने नए और मोस्ट अवेटेड प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाया जाएगा. सबसे ज्यादा चर्चा में है iPhone 17 Series, लेकिन इस इवेंट में सिर्फ नए iPhones ही नहीं, बल्कि कई और इनोवेटिव डिवाइसेज की झलक देखने को मिल सकती है. 

iPhone 17 Series: अब तक का सबसे पतला iPhone?

Advertisment

माना जा रहा है कि Apple इस बार iPhone 17 Series के तहत एक दो नहीं बल्कि चार मॉडल्स लॉन्च कर सकती है. इनकी बात करें तो इसमें...

- iPhone 17

- iPhone 17 Pro

- iPhone 17 Pro Max

- और पहली बार एक नया वेरिएंट iPhone 17 Air लॉन्च हो सकता है. 

बता दें कि iPhone 17 Air को iPhone 17 Plus की जगह लाया जा रहा है और यह अब तक का सबसे पतला iPhone हो सकता है.  डिजाइन में बदलाव और प्रोसेसर अपग्रेड्स के साथ इस बार कैमरा टेक्नोलॉजी में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है. 

Apple Watch Series 11 और नई Smartwatches

- लॉन्चिंग के दौरान एप्पल वॉच सीरीज 11 (Apple Watch Series 11)

- एप्पल वॉच अल्ट्रा 3 (Apple Watch Ultra 3)

- एप्पल वॉच एसई 3 ( Apple Watch SE 3) शामिल हो सकते हैं. 

वहीं Series 11 में नए हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स और बेहतर बैटरी लाइफ मिलने की उम्मीद है, जबकि Ultra 3 में एडवेंचर लवर्स के लिए मजबूत बिल्ड और एडवांस सेंसर दिए जा सकते हैं. 

AirPods Pro 3: बेहतर साउंड क्वालिटी और नई टेक्नोलॉजी

Apple की ओर से इस इवेंट में AirPods Pro (3rd Gen) भी लॉन्च किए जाने की संभावना है. पिछले मॉडल को लगभग तीन साल पहले लॉन्च किया गया था. नए वर्जन में बेहतर नॉयज कैंसिलेशन, अपग्रेडेड ड्राइवर्स और हेल्थ सेंसर जैसी तकनीकों के शामिल होने की चर्चा है. 

iOS 26 और बाकी ऑपरेटिंग सिस्टम्स की जानकारी

Apple इवेंट में iOS 26, iPadOS 26, watchOS और macOS के नए वर्जन्स की लॉन्च डेट और कंपैटिबल डिवाइसेज की लिस्ट भी जारी की जा सकती है. नए सॉफ्टवेयर अपडेट्स में यूजर इंटरफेस, सिक्योरिटी और AI फीचर्स में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है. 

कहां और कब देखें Apple Event?

भारतीय समय अनुसार इवेंट रात 10:30 बजे शुरू होगा. आप Apple की ऑफिशियल वेबसाइट और YouTube चैनल पर इसे लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं. नीचे दिए गए लिंक से सीधे इवेंट देखें और अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें. 

य़ह भी पढ़ें - स्लिम बॉडी और बड़ा डिस्प्ले Best Apple Watch 2024 के लेटेस्ट मॉडल को यंगस्टर्स कर रहे सबसे ज्यादा पसंद

iPhone 17 series launch date iPhone 17 Pro Max iphone 17 air iphone 17 Apple AirPods3 Apple AirPods apple
Advertisment