/newsnation/media/media_files/2025/09/10/iphone-17-cost-and-features-2025-09-10-08-18-24.jpg)
iPhone 17 Series Launch: Apple ने ग्लोबल लेवल पर अपने बहुप्रतीक्षित iPhone 17 सीरीज और iPhone Air को लॉन्च कर दिया है. इसमें भारत भी प्रमुख रूप से शामिल है. इस बार कंपनी ने तकनीक और डिजाइन दोनों में कई बड़े बदलाव किए हैं. सभी नए मॉडल 3nm प्रोसेसर पर आधारित हैं और Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन के साथ आते हैं, जो पहले से ज्यादा ड्यूरेबल और मजबूत माने जा रहे हैं. आइए जानते हैं एप्पल की 17 सीरीज के मोबाइल समेत अन्य प्रॉडक्ट के रेट और फीचर्स.
iPhone 17 और iPhone Air: प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
iPhone 17 को A19 Bionic चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, जबकि अन्य सभी प्रीमियम मॉडल जैसे iPhone 17 Pro, Pro Max और iPhone Air में A19 Pro Bionic चिपसेट दिया गया है. यह नया प्रोसेसर यूजर्स को तेज स्पीड, बेहतरीन ग्राफिक्स और लंबे बैटरी बैकअप का अनुभव देने का वादा करता है.
स्टोरेज और कलर ऑप्शन
iPhone 17 दो वेरिएंट्स में आता है – 256GB और 512GB
कीमत: 82,900 से शुरू होकर 1,02,900 रुपए तक
कलर: लैवेंडर, सेज, मिस्ट, ब्लू, ब्लैक
iPhone Air को तीन वेरिएंट्स – 256GB, 512GB और 1TB में लॉन्च किया गया है
कीमत: 1,19,900 से 1,59,900 रुपए तक
कलर: स्काई ब्लू, लाइट गोल्ड, क्लाउड व्हाइट, स्पेस ब्लैक
Pro मॉडल्स की कीमतें
iPhone 17 Pro (256GB से 1TB तक)
कीमत 1,34,900 से 1,74,900 रुपए तक
कलर: सिल्वर, कॉस्मिक ऑरेंज, डीप ब्लू
iPhone 17 Pro Max (256GB से 2TB तक)
कीमत - 1,49,900 से 2,29,900 रुपए तक
कलर: वही – सिल्वर, कॉस्मिक ऑरेंज, डीप ब्लू
भारत में कब से मिलने लगेंगे प्रॉडक्ट
Apple ने पुष्टि की है कि 12 सितंबर सुबह 5:30 बजे से iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल्स भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे. वहीं, 19 सितंबर से इनकी आधिकारिक बिक्री शुरू होगी. ग्राहक इन्हें Apple के ऑनलाइन स्टोर, ऑफलाइन स्टोर और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकेंगे.
क्या है खास?
- सभी मॉडल्स में 256GB की बेस स्टोरेज
- नई सिरैमिक शील्ड 2 से सुरक्षा में सुधार
- पहली बार iPhone Air में प्रीमियम डिजाइन और टॉप-टियर चिपसेट
- भारत में Apple की ओर से कीमतों को संतुलित रखने की कोशिश
बता दें कि iPhone 17 सीरीज और iPhone Air का यह लॉन्च Apple की अगली पीढ़ी की सोच को दर्शाता है. बेहतर परफॉर्मेंस, इनोवेटिव डिजाइन और युवा यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाई गई यह सीरीज भारतीय बाजार में एक बड़ा असर डाल सकती है.
य़ह भी पढ़ें - IPhone 17 Launch Today: आज आईफोन 17 समेत लॉन्च होंगे ये प्रॉडक्ट, जानें कब और कहां देख सकते हैं Live