logo-image

HTC U Ultra 21 फरवरी को भारत में होगा लॉन्च, जानिए क्या है खास फीचर्स

ताईवान की कंपनी एचटीसी ने भारतीय मीडिया को इंवाईट करना शुरू कर दिया है। कंपनी अपने नए स्मार्टफोन यू अल्ट्रा को लॉन्च करने की तैयारी में है। खबरो की माने तो कंपनी 21 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान इस फोन को लॉन्च कर सकती है।

Updated on: 19 Feb 2017, 05:03 PM

नई दिल्ली:

ताईवान की कंपनी एचटीसी ने भारतीय मीडिया को इंवाईट करना शुरू कर दिया है। कंपनी अपने नए स्मार्टफोन यू अल्ट्रा को लॉन्च करने की तैयारी में है। खबरो की माने तो कंपनी 21 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान इस फोन को लॉन्च कर सकती है।

एचटीसी ने यू अल्ट्रा स्मार्टफोन को इसी साल जनवरी में यूनाइटेड स्टेट्स में पेश किया था। भारतीय मीडिया को भेजे गए अपने इंवाईट में कंपनी ने अपने स्मार्टफोन यू अल्ट्रा का जिक्र किया है। हालाँकि उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इस लॉन्च के इवेंट के दौरान यू प्ले भी पेश करेगा।

और पढ़ें:Xiaom Redmi 5 की तस्वीर लीक, जानिए क्या है स्पेसिफिकेशन

आपको बता दे कि एचटीसी ने यू अल्ट्रा को विदेशों में तीन रंगो ब्लू, ब्लैक और कॉस्मेटिक में पेश किया है।

एचटीसी यू अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन

1- फोन में 5.7 इंच का सुपर एलसीडी 5 डिस्प्ले है।
2- रेजोल्यूशन 2560*1440 पिक्सल है।
3- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 क्वाड कोर चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है।
4- 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
5-माइक्रोएसडी कार्ड से मैमोरी को 128जीबी और बढ़ा सकते हैं।
6- फोन का रियर कैमरा 12मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 16मेगापिक्सल का है।

और पढ़ें: अब FACEBOOK पर मिलेगी नौकरी, जोड़ा गया ये नया फीचर