logo-image

फैक्ट्री रीसेट करने के बाद भी मोबाइल में बच जाता है आपका डेटा, तो ऐसे करें डिलीट

कई बार आपने देखा होगा कि मोबाइल फोन को फैक्ट्री रीसेट करने के बाद कुछ डेटा पूरी तरह से डिलीट हो जाता है लेकिन फैक्ट्री रीसेट करने के बाद भी कुछ डेटा या इंफोर्मेशन पूरी तरह से डिलीट नहीं होती है।

Updated on: 22 Jul 2018, 08:47 PM

नई दिल्ली:

कई बार आपने देखा होगा कि मोबाइल फोन को फैक्ट्री रीसेट करने के बाद कुछ डेटा पूरी तरह से डिलीट हो जाता है लेकिन फैक्ट्री रीसेट करने के बाद भी कुछ डेटा या इंफोर्मेशन पूरी तरह से डिलीट नहीं होती है। फैक्ट्री रीसेट करने के बाद भी कुछ इंफोर्मेशन जैसे ई-मेल, मल्टीमीडिया आदि इंटरनल मेमोरी में रह जाती है।

फैक्टी रीसेट करने के बाद भी डेटा पूरी तरह से डिलीट नहीं होता है तो आप काफी परेशान दिखते हैं। लेकिन यहां पर हम आपको कुछ जानकारी उपलब्ध कराएंगें जिससे आप अपना मोबाइल पूरी तरह से फैक्ट्री रीसेट कर सकते हैं।

मोबाइल फोन को इन्क्रिप्ट होने में एक घंटे तक का समय लग सकता है। इसलिए आप अपने मोबाइल की बैटरी फुल चार्ज कर लें। इन्क्रिप्शन के दौरान इसे पावर प्लग से कनेक्ट भी रखें तो ज्यादा बेहतर होगा।

ऐंड्रॉयड डिवाइस (मोबाइल) में पूरी तरह से ऐसे डिलीट करें डेटाः

1. सबसे पहले आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर सिक्योरिटी पर क्लिक करें।

2. सिक्योरिटी पर क्लिक करने के बाद आपको इन्क्रिप्शन का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे क्लिक करें।

3. यदि आपने माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया है तो उसे भी इन्क्रिप्टेड करने का विकल्प मिलेगा।

4. इसे ओपेन करने के बाद यह प्रोसेस थोड़ा समय लेगा। कुछ ही देर में आपके फोन पर इन्क्रिप्टेड का मैसेज आ जाएगा।

5. इन्क्रिप्शन पूरा होने के बाद फैक्ट्री रीसेट करें।

6. फैक्ट्री रीसेट करने से पहले अपने फोन के जरूरी डेटा का बैकअप जरूर ले लें।

7. फैक्ट्री रीसेट के बाद आपके फोन से लगभग पूरा डेटा स्थाई रूप से डिलीट हो जाएगा।

8. फैक्ट्री रीसेट के बाद फोन को सेट अप करें।

9. यहां पर ध्यान देने वाली बात यह होगी कि मेल से संबंधित डीटेल्स फोन से नहीं जुड़े होने चाहिए।

10. सेट अप पूरा होने के बाद आपको इंटरनल स्टोरेज के मुताबिक एक जंक विडियो रिकॉर्ड करनी है।

11. ऐसा करने से आपके फोन में अगर कोई डाटा रह भी गया होगा, तो वो ओवरराइट हो जाएगा।

और पढ़ें : 18 दिन में न्याय : रेप के आरोपी पिता को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सज़ा