logo-image

PET Exam का आवेदन करते समय इन गलतियों को करने से बचें

इस विभाग से जुड़ी सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. हालांकि आवेदन फार्म कब से भरे जाएंगे, इस बारे में अभी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है.

Updated on: 31 May 2022, 07:50 PM

New Delhi:

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) 2022 की प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 18 सितंबर को आयोजित होगी.  इस विभाग से जुड़ी सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. हालांकि आवेदन फार्म कब से भरे जाएंगे, इस बारे में अभी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. जो भी उमीदवार हैं वो समय समय पर वेबसाइट पर विजिट करते रहे. वहीं, अगर आप लेखपाल की परीक्षा देने जा रहे हैं तो अपनी तैयारी को मजबूत करने के लिए इस फ्री कोर्स UP Lekhpal Practise Batch 2022 को सब्सक्राइब कर घर बैठे कंप्लीट तैयारी और पूरेसिलेबस का रिवीजन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- जामिया से मिली कोचिंग और बीए रहा इतिहास, जानें UPSC टॉपर Shruti Sharma की दास्तान

फार्म भरते समय बरतनी होगी ये सावधानी 
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन के प्राइमरी एलिजिबिल्टी टेस्ट में शामिल होने वाले इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को आवेद फार्म भरते समय अपनी सभी जानकारियों को भरना होगा. इसके अलावा फ़ोटो ही अपलोड करना है. फ़ोटो अपलोड करते समय इन नियमों का विशेष ध्यान रखना होता है. 

अभ्यर्थी का फ़ोटो पुरानी न हो.
चेहरा साफ़ दिखना चाहिए. 
साफ पहनने की स्थिति में आंखें साफ दिखाई देनी चाहिए. 
कैमरे पर नजर सीधी हो. 
बैकग्राउंड हल्के सफेद या हल्के ग्रे रंग का होना चाहिए. 
फ़ोटो का आकार 35 मिमी का होना चाहिए.  
इन भर्तियों में आवेदन के लिए अनिवार्य है पीईटी  
यूपी एएनएन पद 
मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग 
लेखपाल  
सहायक बोरिंग टेक्नीशियन 
आईटीआई अनुदेशक 
सम्मिलित तकनीकी सेवा 
वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक और ग्राम पंचायत अधिकारी 

कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी 
जो लोग सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं वो अपनी तैयारी फ्री कोर्स के जरिये कर सकते हैं. सफलता द्वारा इस समय NDA/NA, यूपी लेखपाल, रेलवे ग्रुप D समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं जिनकी मदद से कई अभ्यर्थियों ने पहली बार में ही अपनी प्रतियोगी परीक्षा को शानदार अंकों से पास किया है. अपना रिविजन करने के लिए आप safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी करने का सपना साकार करें. 

यह भी पढ़ें- BRO Recruitment 2022: 876 पदों पर भर्तियां, ऐसे करना होगा आवेदन