सैनिक स्कूल में टीचिंग के साथ कई पदों पर निकाली गई नौकरियां, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

सैनिक स्कूल कलिकिरी भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://sskal.ac.in/ पर विजिट कर सकते हैं.

author-image
Nandini Shukla
New Update
1005585 993268 jobs 6

10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई( Photo Credit : dna india)

सरकारी स्कूलों में पढ़ाने की इच्छा रखने वालों का सपना अब पूरा होने वाला है. आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित सैनिक स्कूल कलिकिरी में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं. इन पदों पर भर्ती होने के बाद अच्छी सैलरी मिलेगी. इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 दिन (22 अप्रैल) तक है.  सैनिक स्कूल कलिकिरी भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://sskal.ac.in/ पर विजिट कर सकते हैं. जानकारों के मुताबिक नोटिस में कहा गया है कि आवेदन के बाद स्क्रीनिंग प्रक्रिया होगी. इसमें सेलेक्ट उम्मीदवारों की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. साथ ही उम्मीदवारों को इसकी जुड़ी सारी जानकारी ईमेल के जरिए भी दी जाएगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने निकाली सरकारी नौकरी, ऐसे करें आवेदन

सैनिक स्कूल कलिकिरी भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल

पीजीटी गणित- 1 पद
स्कूल मेडिकल ऑफिसर- 1 पद
पीजीटी अंग्रेजी- 1 पद
पीटीआई सह मेट्रॉन- 1 पद
आर्ट सह क्रॉफ्ट टीचर- 1 पद
काउंसलर- 1 पद
बैंड मास्टर- 1 पद
हॉर्स राइडिंग इंस्ट्रक्टर- 1 पद
हॉस्टल वार्डन- 3 पद

आवश्यक शैक्षिक योग्यता

पीजीटी गणित- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में एनसीईआरटी के क्षेत्रीय शिक्षा कॉलेज से दो वर्षीय इंटीग्रेटेड पीजी कोर्स. या गणित/एलाइड गणित में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ मास्टर की डिग्री.साथ ही ऐसे कई पद हैं जिनके लिए अलग अलग योग्यता मांगी गई है. इसकलए बारें में जानकारी लेने के लिए आप इसकी वेबसाइट में जाकर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

कितनी मिलेगी सैलरी-

पीजीटी गणित- लेवल-8 (रुपये 47,600/- से 1,51,100/-)
स्कूल मेडिकल ऑफिसर- 73,491 /- रुपये हर महीने 
पीजीटी अंग्रेजी- 62,356 /- रुपये हर महीने 
पीटीआई सह मेट्रॉन- 58,819/- रुपये हर महीने 
आर्ट सह क्रॉफ्ट टीचर- 58,819/- रुपये हर महीने 
काउंसलर- 58,819/- रुपये हर महीने 
बैंड मास्टर- 38,252/- रुपये हर महीने  
हॉर्स राइडिंग इंस्ट्रक्टर- 38,252/- रुपये हर महीने 
हॉस्टल वार्डन- 38,252/- रुपये हर महीने 

यह भी पढ़ें- अप्रेंटिस के 300 से अधिक पदों पर भर्तियां आमंत्रित, जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

Source : News Nation Bureau

sarkari naukri Latest Govt Jobs 2022 government jobs 2022 new vacancy 2022 latest government jobs 2022
      
Advertisment