Bihar Police Recruitment: अगर आप पुलिस विभाग में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं और उसके लिए दिन-रात तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका है. दरअसल, केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड, बिहार (CSBC) ने बिहार पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त 2025 रखी गई है. आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें.
संस्था का नाम
केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड, बिहार (CSBC)
पद नाम
पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड, संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में 12वीं की परीक्षा पास की हो. साथ ही उम्मीदवार के पास लाइट मोटर व्हीकल (LMV) या हैवी मोटर व्हीकल (HMV) लाइसेंस होना अनिवार्य है.
आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष रखी गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के तहत छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 675 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और बिहार की महिला उम्मीदवारों को 180 रुपये आवेदन शुल्क अदा करना होगा.
पदों की संख्या
पदों की कुल संख्या 4361 रखी गई है.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि
21 जुलाई 2025
आवेदन करने की आखिरी तिथि
20 अगस्त 2025
कैसे करें आवेदन
बिहार पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट https://apply-csbc.com/ पर जाएं. यहां रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें. सभी जानकारियों को ठीक से पढ़ें और उसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर लें. उसके बाद फिल एप्लीकेशन वाले लिंक पर क्लिक करें. यहां रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट वाले लिंक पर क्लिक करें. सभी जानकारियां दर्ज करें और उसके बाद फीस जमाकर फॉर्म को सबमिट कर दें.
ये भी पढ़ें: MBBS या पायलट नहीं बल्कि ये है दुनिया का सबसे महंगा कोर्स, हर कोई नहीं चुका सकता इसकी फीस
ये भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी में नहीं मिल पा रहा एडमिशन, तो इन केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ले सकते हैं दाखिला