UG Admission 2025: अगर आप दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक के किसी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं. लेकिन सीयूईटी 2025 में आपकी रैंक अच्छी नहीं आई है या आपके 12वीं में कम मार्क्स आए हैं तो आपको डीयू में एडमिशन मिलना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में आप दिल्ली की किसी दूसरी यूनिवर्सिटी में भी एडमिशन ले सकते हैं. बता दें कि वैसे तो दिल्ली में कई विश्वविद्यालय हैं लेकिन केंद्रीय विश्वविद्यालय सिर्फ तीन है. इनमें दिल्ली विश्वविद्यालय के अलावा जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय का नाम शामिल है. अगर आपको दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं मिल रहा है तो आप इन दिनों विश्वविद्यालय में भी एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
DU में न मिले एडमिशन तो यहां कर सकते हैं रुख
अगर आपको दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन नहीं मिल पा रहा है और आप हर हाल में दिल्ली में ही पढ़ना चाहते हैं तो आपके पास दो और भी विकल्प हैं. जहां आप एडमिशन लेकर अपनी स्नातक की डिग्री हासिल कर सकते हैं. पहला जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी और दूसरा जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी.
जेएनयू में इन विषयों में ले सकते हैं एडमिशन
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय भी देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शामिल है. यहां आप स्नातक कोर्स में भी एडमिशन ले सकते हैं. जेएनयू स्नातक स्टूडेंट्स के लिए कई कोर्स चलाया है. जिसमें आप बीए (ऑनर्स) फारसी, बीए (ऑनर्स) पश्तो, सर्टिफिकेट इन पश्तो, सर्टिफिकेट इन उज्बैक, बीए (ऑनर्स) अरबी, सर्टिफिकेट कोर्ट इन हिब्रू, बीए (ऑनर्स) जापानीज, बीए (ऑनर्स) कोरियन, सर्टिफिकेट इन मंगोलियन, बीए (ऑनर्स) ने चाइनीज, सर्टिफिकेट इन बहासा इंडोनेशिया, बीए (ऑनर्स) फ्रेंच, बीए (ऑनर्स) जर्मन, बीए (ऑनर्स) रसियन, बीए (ऑनर्स) स्पेनिश जैसे कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.
जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी ऑफर करता है ये कोर्स
अगर आप स्नातक के किसी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो जामिया मिलिया विश्वविद्यालय भी स्नातक स्तर पर कई कोर्स ऑफर करता है. यहां आप बीए (ऑनर्स) हिंदी, बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी, बीए (ऑनर्स) संस्कृत के अलावा कई अन्य विषयों में भी बीए (ऑनर्स) में एडमिशन ले सकते हैं. इसके अलावा आप जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में बीएससी (ऑनर्स) में भी एडमिशन ले सकते हैं. इनके अलावा दिल्ली में कई डीम्स यूनिवर्सिटी भी हैं. जिनका संचालन दिल्ली सरकार के अधीन होता है. इन यूनिवर्सिटी में जामिया हमदर्द, इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी भी आपके लिए शानदार अवसर हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: NEET UG 2025 में खराब स्कोर के चलते नहीं मिल रहा MBBS में एडमिशन, तो ये कोर्स भी हैं बेस्ट ऑप्शन
ये भी पढ़ें: DU Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी आज जारी करेगी पहली सीट आवंटन सूची, इस गलती से हाथ से निकल जाएगा मौका