DU Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय शनिवार शाम को स्नातक प्रवेश के लिए पहली सीट आवंटन सूची जारी करने वाला है. डीयू शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 69 कालेजों के 79 कोर्सों की 71,624 सीटों का आवंटन करेगा. इसके साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अगर कोई छात्र आवंटित सीट को स्वीकार नहीं करता तो उसे एडमिशन में रुचि नहीं रखने वाला मानकर उसका नाम कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) से बाहर कर दिया जाएगा.
नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों में नहीं होगा अतिरिक्त सीट आवंटन
इसके साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों में इस बार अतिरिक्त सीटों का आवंटन नहीं किया जाएगा. वहां ईवनिंग कॉलेजों में 80-100 प्रतिशत अतिरिक्त सीटों का प्रावधान किया गया है. डीयू ने इस बार एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए 100 प्रतिशत तक अतिरिक्त सीटें आवंटित करने का फैसला लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि वे डैशबोर्ड पर नजर रखें और समयसीमा के भीतर एडमिशन से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी कर लें. वरना एडमिशन का मौका उनके साथ से निकल सकता है.
डीयू में स्नातक की 71,000 से ज्यादा सीटें
दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक, यह रैंक स्टूडेंट्स की ओर से भरी गई कॉलेज और कोर्स की वरीयताओं के आधार पर बनाई जाएगी और उसके बाद उसे डैशबोर्ड पर प्रदर्शित किया जाएगा. हालांकि, यह केवल संभावित रैंक है जिसमें सीट आवंटन की कोई गारंटी नहीं होगी. दिल्ली विश्वविद्यालय में इस बार 71 हजार से ज्यादा स्नातक सीटों पर एडमिशन होना है.
अपनी वरीयता में बदलाव कर सकेंगे स्टूडेंट्स
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स ने अपनी कॉलेज और कोर्स की वरीयताएं 8-14 जुलाई के बीच भरी थी. वहीं जिन स्टूडेंट्स ने अपनी प्राथमिकताओं को सेव नहीं किया, उनकी वरीयताएं भी ऑटो-लॉक कर दी गई हैं. उसके बाद विश्वविद्यालय ने 15 और 16 जुलाई को सुधार विंडो ओपन की. जिसमें स्टूडेंट्स ने अपनी प्राथमिकताओं में बदलाव कर लिया.
शनिवार शाम पांच बजे आ सकती है सूची
डीयू की सिम्युलेटेड रैंक के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन शनिवार यानी 19 जुलाई की शाम पांच बजे पहली सीट एलोकेशन लिस्ट जारी करेगा. विशेषज्ञों की मानें तो यह प्रक्रिया छात्रों को भावनात्मक रूप से भी तैयार करती है कि उनकी वास्तविक स्थिति क्या है. उन्हें किस कॉलेज और कोर्स की सीट मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: JEE Advanced 2025 Scorecard: IIT कानपुर ने JEE एडवांस स्कोरकार्ड जारी किए, यह है डाउनलोड़ की प्रक्रिया
ये भी पढ़ें: NEET UG 2025 में खराब स्कोर के चलते नहीं मिल रहा MBBS में एडमिशन, तो ये कोर्स भी हैं बेस्ट ऑप्शन