भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) की ओर से जेईई एडवांस का स्कोरकार्ड जारी कर दिया गया हैं. इसे आनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है. इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आईआईटी कानपुर की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पेज पर मौजूद डायरेक्ट लिंक से स्कोरकार्ड डाउललोड कर सकते हैं. स्कोरकार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर होना जरूरी है. गौरतलब है कि जेईई एडवांस के परिणाम 2 जून को जारी किए गए थे.
इस तरह आप स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
जेईई एडवांस स्कोरकार्ड 2025 को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा.
इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा. यहां पर Important Announcements पर जाना होगा. JEE (Advanced) 2025 Scorecards are now available on the Candidate Portal यह मिलेगा.
इसके बाद आपको जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन नंबर पर जाना होगा. यहां पर डेट ऑफ बर्थ मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Login बटन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपके के सामने स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. यहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे.
काउंसलिंग प्रक्रिया 6 चरणों में खत्म हुई
आईआईटी कानपुर ने दो जून को इस बार जेईई एडवांस के रिजल्ट जारी कर दिए थे. अब उसके स्कोरकार्ड जारी किए गए हैं ताकि स्टूडेंट्स अपने अंक को जान सकें. जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया में 3 से 28 जुलाई 2025 तक छह चरणों में खत्म हो रही है. इसमें विभिन्न राउंड तहत काउंसलिंग चलाई गई. राउंड 1 का आवंटन 14 जून को किया गया. वहीं राउंड 2 का आवंटन 21 जून को हुआ. राउंड 3 का आवंटन 28 जून, राउंड 4 का आवंटन 4 जुलाई, राउंड 5 का आवंटन 10 जुलाई को और आखिरी राउंड का आवंटन (IIT/NIT+ के लिए) 16 जुलाई को हुआ.
रजित गुप्ता ऑल इंडिया टॉपर
जेईई एडवांस परीक्षा में रजित गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक 1 और सक्षम जिंदल को देशभर में दूसरी रैंक हासिल हुई थी. सक्षम ने जेईई मेन 2025 में 100 परसेंटाइल हासिल की थी. उसकी ऑल इंडिया रैंक 10 थी. सक्षम मूल रूप से हरियाणा के हिसार का रहने वाला है. मगर वह 2 साल से कोट में अपनी तैयारी कर रहा था. परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारियों के उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकता है. इसके अलावा वेबसाइट पर दिए नंबर पर कॉल करके जानकारी एकत्र कर सकता है.