World Most Expensive Course: हर मां-बाप का सपना होता है कि वह अपने बच्चे को पढ़ा-लिखाकर बढ़ा आदमी बना. जिसके लिए वह अपने बच्चे को डॉक्टर, इंजीनियर या पायलट बनाने चाहते हैं. लेकिन कोर्स की फीस इतनी होती है कि इनमें एडमिशन लेना बेहद मुश्किल हो जाता है. हालांकि सरकार कॉलेजों में डॉक्टर और इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन होने पर कम पैसों में भी इसे किया जा सकता है.
डॉक्टर और इंजीनियरिंग कोर्स की इतनी होती है फीस
लेकिन पायलट बनने के लिए आपको किसी प्राइवेट एविएशन इंस्टीट्यूट में ही एडमिशन लेना पड़ेगा. तब कहीं जाकर आपको पायलट का लाइसेंस मिलेगा. पायलट का कोर्स करने के लिए आपको 50 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक फीस देनी पड़ सकती है. जबकि प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए भी भारत में 40-50 लाख से ऊपर फीस देनी होती है. इसी तरह इंजीनियरिंग के कोर्स का हाल है. अगर आप किसी प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेते हैं तो आपको 30-40 लाख रुपये तक फीस देनी पड़ सकती है.
ये है दुनिया का सबसे महंगा कोर्स
इन सबके बीच हम आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहा है. जिसकी फीस इन कोर्स से भी ज्यादा है. यानी इस कोर्स को करने के लिए आपको एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा फीस देनी पड़ेगी. ऐसे में हर किसी के बस की बात नहीं है कि वो इस कोर्स में दाखिला ले सके. दरअसल, अमेरिका की पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल में एक कोर्स कराया जाता है. जिसका नाम है एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स. व्हार्टन स्कूल में कार्यकारी एमबीए कार्यक्रम की फीस 236,958 डॉलर है. जो भारतीय रुपये में 20432769 (दो करोड़, चार लाख 32 हजार से ज्यादा) रुपये है.
दुनिया की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में शामिल है पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी
बता दें कि पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी को पेन यूनिवर्सिटी के नाम से भी जाना जाता है. जो दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक है. पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी का व्हार्टन स्कूल बिजनेस एजुकेशन के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. व्हार्टन स्कूल के कार्यकारी एमबीए कार्यक्रम दो साल में पूरा होता है. इस कोर्स को अनुभवी पेशेवरों के लिए बनाया गया है. जो अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं. इस कोर्स में एडमिशन उन्हीं लोगों को मिलता है जो पहले से ही पांच से सात साल का कार्य अनुभव रखते हैं.
ये भी पढ़ें: DU Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी आज जारी करेगी पहली सीट आवंटन सूची, इस गलती से हाथ से निकल जाएगा मौका
ये भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी में नहीं मिल पा रहा एडमिशन, तो इन केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ले सकते हैं दाखिला