logo-image

पश्चिम बंगाल कॉलेज सर्विस कमीशन का WB SET result 2020 जारी, यहां देखें

WB SET 2020 results 2020: पश्चिम बंगाल कॉलेज सर्विस कमिशन (West Bengal College Service Commission, WBCSC) ने डब्ल्यूबी एसईटी (WB SET results) 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्‍ट आप कमीशन की वेबसाइट wbcsc.org.in पर देख सकते हैं.

Updated on: 12 Jul 2020, 11:36 PM

नई दिल्ली:

WB SET 2020 results 2020: पश्चिम बंगाल कॉलेज सर्विस कमिशन (West Bengal College Service Commission, WBCSC) ने डब्ल्यूबी एसईटी (WB SET results) 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्‍ट आप कमीशन की वेबसाइट wbcsc.org.in पर देख सकते हैं. WB SET 2020 की परीक्षा में शामिल हुए कैंडीडेट्स wbcsc.org.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Sarkari Naukri 2020: असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली वैकेंसी, इस डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन

19 जनवरी 2020 को पश्चिम बंगाल राज्य पात्रता परीक्षा (West Bengal State Eligibility Test, WBSET) कराई गई थी. मार्च में ही रिजल्‍ट आने की संभावना थी, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लॉकडाउन लग जाने के चलते रिजल्ट आने में देरी हुई है.

पश्चिम बंगाल कॉलेज सेवा आयोग ( West Bengal College Service Commission, WBCSC) विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए पश्चिम बंगाल राज्य पात्रता परीक्षा (WBSET) का आयोजन करता है.

यह भी पढ़ें : वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन करने से न चूकें, इस दिन बंद हो जाएगी प्रक्रिया

कॉलेज सेवा आयोग ने WBSET के लिए तीन सितंबर 2019 को नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितम्बर 2019 थी. 15 अक्टूबर 2019 तक फीस ली गई थी.

परीक्षा के कट ऑफ मार्क्स 2020 कैटागरी के अनुसार

  • सामान्य-40%
  • SC / ST और PWD-35%
  • अन्य पिछड़ा वर्ग-35%

इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट- https://www.wbcsconline.in/Login.aspx

ऐसे चेक करें रिजल्ट
wbcsc.org.in पर जाएं. होम पेज पर Click Here to view SET(22nd) Result के लिए क्लिक करें. मांगी गई जानकारी, लॉग इन डिटेल्स भरकर सबमिट करें.