यहां निकली कृषि पर्यवेक्षक के पदों पर बंपर वैकेंसी, ये है शैक्षिक योग्यता और आवेदन का तरीका

RSMSSB Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे युवाओं के लिए ये सुनहरा मौका हो सकता है क्योंकि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कृषि पर्यवेक्षकों के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
RSMSSB Recruitment 2023

RSMSSB Recruitment 2023( Photo Credit : News Nation)

RSMSSB Recruitment 2023: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका है. क्योंकि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कृषि पर्यवेक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेश के मुताबिक, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2023 से शुरु हो चुकी है. अगर आप इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक हैं और आपके आप इसके लिए योग्यता है तो आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 अगस्त 2023 है. बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से विभाग कुल 430 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा. भर्ती से संबंधी अन्य जानकारी नीचे दी गई है.

Advertisment

शैक्षणिक योग्यता
कृषि पर्यवेक्षकों के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास विज्ञान विषय के साथ स्नातक यानी BSc की डिग्री होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उम्मीदवार को राजस्थानी कल्चर और हिंदी भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें: IAF Agniveer Recruitment 2023: अग्निवीर स्कीम का फायदा! 12वीं पास के लिए सेना में नौकरी

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आय 40 वर्ष होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के मुताबिक, छूट दी जाएगी.

कितना देना होगा आवेदन शुल्क
सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे. जबकि अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.

कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और उसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. उसके बाद लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Delhi High Court: लॉ ग्रेजुएट के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में निकली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू

कितनी मिलेगी सैलरी
इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतनमान के हिसाब से सैलरी मिलेगी. इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देखें.

कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं. जहां रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक कर यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं. उसके बाद फॉर्म भरे और मांगी गई सभी जानकारी और डॉक्यूमेंट अपलोड करें. फॉर्म की फीस भरें और सबमिट कर दें. आखिर में फॉर्म की एक प्रति जरूर डाउनलोड कर लें.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र बैंक में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ये है शैक्षणिक योग्यता और आवेदन का तरीका

Source : News Nation Bureau

Rajasthan Staff Selection Board Recruitment 2023 Rsmssb rsmssb recruitment RSMSSB Recruitment 2023 Government Job
      
Advertisment