Rozgar Mela : इन 71000 युवाओं को मिली नौकरी, पीएम मोदी सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

Rozgar Mela : देश के युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही है. रोजगार मेले (Rozgar Mela) के तहत 71 हजार युवाओं को नौकरी मिलने वाली है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 20 जनवरी यानी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश के 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.

Rozgar Mela : देश के युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही है. रोजगार मेले (Rozgar Mela) के तहत 71 हजार युवाओं को नौकरी मिलने वाली है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 20 जनवरी यानी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश के 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
pm modi

पीएम मोदी सौंपेंगे नियुक्ति पत्र ( Photo Credit : File Photo)

Rozgar Mela : देश के युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही है. रोजगार मेले (Rozgar Mela) के तहत 71 हजार युवाओं को नौकरी मिलने वाली है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 20 जनवरी यानी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश के 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) इन युवाओं को संबोधित भी करेंगे. पीएमओ (PMO) ने गुरुवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Swati Maliwal के साथ छेड़खानी, एम्स के गेट पर कार चालक ने 10 से 15 मीटर तक घसीटा  

पीएमओ (PMO) ने कहा कि यह रोजगार मेला रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने की पीएम मोदी (PM Narendra Modi) की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. रोजगार सृजन में यह मेला उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा. साथ ही रोजगार मेला देश के युवाओं को उनके सशक्तिकरण एवं राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर देगा.    

यह भी पढ़ें : मानस-निंदक मंत्री के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर पाये 'बेचारे मुख्यमंत्री': सुशील मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्ती के लिए लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. पीएमओ ने कहा कि रोजगार मेला अभियान के तहत केंद्र सरकार की ओर से 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी. केंद्र के विभिन्न विभागों में जैसे जूनियर इंजीनियर, टेक्नीशियन, इंस्पेक्टर, लोको पायलट्स, सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर, नर्स, इनकम टैक्स ऑफिसर, टीचर जैसे पदों पर नियुक्तियां होंगी. 

PM Narendra Modi Pm modi Rozgar Mela government jobs Rozgar Mela rojgar mela appointment letters pm modi rojgar mela what is rozgar mela
      
Advertisment