अब वित्त मंत्रालय में नौकरी पाने का सपना होगा पूरा, बिना परीक्षा के मिलेगी अच्छी नौकरी

जिन लोगों ने अभी तक इन पदों के लिए भर्ती नहीं कराई है वे Finance Ministry की आधिकारिक वेबसाइट finmin.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

author-image
Nandini Shukla
New Update
ministry

नौकरी पाने का सपना होगा पूरा( Photo Credit : file photo)

अक्सर लोग वित्त मत्रांलय में अफसर बनने का सपना देखते हैं. अगर आप भी यही सपना देख रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. खास बात यह है कि Finance Ministry में असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर के पदों (Finance Ministry Recruitment 2022) पर आवेदन करने के लिए सिर्फ 3 दिन बचे हैं. जिन लोगों ने अभी तक इन पदों के लिए भर्ती नहीं कराई है वे Finance Ministry की आधिकारिक वेबसाइट finmin.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. जानकारों के मुताबिक इन पदों (Finance Ministry Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 मार्च है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- JIPMER Recruitment 2022: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने खोले नौकरी के नए अवसर, इस संस्थान में पाएं 25 हजार से लेकर 44 हजार तक की जॉब

इसके अलावा आप http://davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng के जरिए भी इन पदों (Finance Ministry Recruitment 2022) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही http://davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_15101_2_2122b.pdf इस लिंक के माध्यम से आधिकारिक नोटिफिकेशन (Finance Ministry Recruitment 2022) चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती (Finance Ministry Recruitment 2022) के लिए कुल 590 पद भरे जाएंगे.

आवेदन करने की अंतिम तिथि- 7 मार्च 

Finance Ministry Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण

कुल पदों की संख्या- 590

Finance Ministry Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड

उम्मीदवारों को AAO (सिविल) /SAS या समकक्ष परीक्षा में पास होना चाहिए. 

Finance Ministry Recruitment 2022 के लिए आयुसीमा

जो लोग इसमें भर्ती होंगे या उम्मीदवारों की आयु आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि तक आयु सीमा 56 वर्ष से कम होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट ने कई पदों पर निकालीं रिक्तियां, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई 

Source : News Nation Bureau

Finance Ministry Recruitment 2022 sarkari naukri 2022 Latest government jobs government jobs Employment News in Hindi
      
Advertisment