JIPMER Recruitment 2022: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने खोले नौकरी के नए अवसर, इस संस्थान में पाएं 25 हजार से लेकर 44 हजार तक की जॉब

जवाहरलाल स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (जेआईपीएमईआर या जिपमेर) ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 143 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 10 मार्च से jipmer.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
jobs

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संस्थान में खोले नौकरी के नए अवसर( Photo Credit : Social Media)

JIPMER Recruitment 2022: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नौकरी के नए अवसर खोले हैं. जहां सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 25 हजार से लेकर 44 हजार तक की जॉब करने का मौका मिलेगा. दरअसल, जवाहरलाल स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, जेआईपीएमईआर या जिपमेर (Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research, JIPMER ) ने ग्रुप बी (Group B) और ग्रुप सी (Group C) के कुल 143 पदों (143 Posts) पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 10 मार्च से jipmer.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. बता दें कि, आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च 2022 है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Assam Rifles में 154 पदों के लिए आई  Vacancy, देश सेवा का जज्बा रखने वालों के लिए है सुनहरा मौका

ग्रुप बी के पद
नर्सिंग ऑफिसर- 106 पद
मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट- 12 पद
जूनियर इंजीनियर (सिविल)- 1 पद
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- 1 पद
टेक्निकल असिस्टेंट इन एनटीटीसी- 1 पद

ग्रुप सी के पद
डेंटल मेकेनिक- 1 पद
एनेस्थीसिया टेक्निशियन- 1 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड-2- 7 पद
जूनियर ऐडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट- 13 पद
17 अप्रैल को होगी परीक्षा

यह भी पढ़ें: पटना हाईकोर्ट ने कई पदों पर निकालीं रिक्तियां, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई 

महत्वपूर्ण तिथियां 
आवेदन शुरू होने की तिथि - 10 मार्च 2022
1. नर्सिंग ऑफिसर, जेई, डेंटल मैकेनिक के लिए ऑनलाइन परीक्षा तिथि और समय - 17 अप्रैल 2022 सुबह 9 बजे से सुबह 10:30 बजे तक
2. एनेस्थीसिया तकनीशियन और स्टेनोग्राफर के लिए ऑनलाइन परीक्षा तिथि और समय - 17 अप्रैल 2022 दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक
3. जेएए, एमएलटी और तकनीशियन के लिए ऑनलाइन परीक्षा तिथि और समय - 17 अप्रैल 2022 शाम 4 बजे से शाम 05:30 बजे तक

वेतनमान
नर्सिंग ऑफिसर- 44,900/- रुपये
मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट (एमएलटी)- 35400/- रुपये
जेई- 35400 / - रुपये

एनटीटीसी में तकनीकी सहायक - 35400/- रुपये
डेंटल मैकेनिक - रु. 25,500/-

जेएए -19,900/- रु। 
एनेस्थीसिया टेक्निशियन- 25,500/- रुपये

स्टेनोग्राफर ग्रेड II- 25,500/- रुपये
आवेदन शुल्क - 1500 रुपये एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1200 रुपये है.

उप-चुनाव-2022 jipmer recruitment 2022 जिपमेर नर्सिंग ऑफिसर भर्ती sarkari naukri jipmer application 2022 jipmer vacancies सरकारी नौकरी Govt Jobs jipmer recruitment notification news nation latest jo
      
Advertisment