BPSC Recruitment 2020: बीपीएससी 65वीं मुख्य परीक्षा समेत इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी डेट बढ़ी

BPSC Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 65वीं मुख्य संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
BPSC

बीपीएससी की इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी डेट बढ़ी( Photo Credit : फाइल फोटो)

BPSC Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने बीपीएससी 65वीं मुख्य संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. बीपीएससी 65वीं मुख्य परीक्षा के अलावा बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा और बीपीएससी असिस्टेंट सिविल इंजीनियर परीक्षा के लिए जो उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाए, उन्हें एक बार फिर से आवेदन का मौका मिल गया है. वह उम्मीदवार अब आवेदन की तारीख बढ़ने से इसका लाभ उठा सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Constable Recruitment 2020: पुलिस कांस्‍टेबल के कई पदों पर होगी भर्ती, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

बीपीएससी 65वीं मुख्य परीक्षा : बीपीएससी की 65वीं मुख्य संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पहले ऑनलाइन की तारीख 28 मई तक ही थी, जिसे बढ़ाकर अब 24 जून कर दिया गया है. आवेदन शुल्क 10 जून तक जमा किया जा सकता है. जबकि ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी सभी प्रमाणपत्रों के साथ बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय में स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक से प्राप्त होने की अंतिम तिथि को 30 जून तक कर दिया गया है. बीपीएससी 65वीं परीक्षा में कुल 423 पदों पर भर्ती होनी है.

असिस्टेंट सिविल इंजीनियर परीक्षा : बिहार लोक सेवा आयोग ने 31 पदों पर असिस्टेंट सिविल इंजीनियर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख को 8 जून तक बढ़ा दिया है. पहले आवेदन अंतिम तिथि 5 मई थी. अब इसके लिए परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी डेट 18 जून और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 24 जून कर दिया गया है. ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी सभी आवश्यक प्रमाणपत्रों सहित स्पीड पोस्ट के द्वारा आयोग में प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़ें: बैंक जॉब्स बैंक में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, अच्छी-खासी मिलेगी सैलरी पैकेज, जल्द करें आवेदन 

मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर भर्ती : बिहार लोक सेवा आयोग ने परिवहन विभाग में 90 पदों पर मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई- मोटरयान निरीक्षक) परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 25 मई से बढ़ाकर 10 जून कर दिया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट 10 जून है, जबकि ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 जून है. ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 24 जून कर दी गई है. जबकि आवेदन की हार्ड कॉपी सभी प्रमाणपत्रों सहित आयोग कार्यालय में स्पीड पोस्ट/निबंधित डाक से प्राप्त होने की आखिरी तारीख को 30 जून तक कर दिया गया है.

असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती : बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल या असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) के 255 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथियों को निम्नानुसार बढ़ाया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को 18 मई से बढ़ाकर 8 जून तक कर दिया है. ऑनलाइन फीस भरने की अंतिम तिथि 18 जून की गई है. जबकि ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 24 जून है. ऑनलाइन की हार्ड कॉपी आयोग में डाक द्वारा प्राप्त करने की अंतिम तिथि को 30 जून तक निर्धारित किया गया है.

https://www.newsnationtv.com/topic/bihar-public-service-commission

Source : News Nation Bureau

BPSC Bpsc Mains Exam BPSC exam
      
Advertisment