/newsnation/media/media_files/2025/06/23/s-2025-06-23-10-43-29.png)
Somwar Ke Upay
Somwar Ke Upay: सोमवार देवों के देव महादेव का सबसे प्रिय दिन है. इस पावन अवसर पर भगवान शिव के साथ-साथ माता पार्वती की विशेष पूजा की जाती है. साथ ही उनके नाम पर सोमवार का व्रत भी रखा जाता है. सनातन शास्त्रों में कहा गया है कि सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है. इस दिन विशेष उपाय करने का विधान है. इन उपायों को करने से जीवन में सभी तरह के दुख और परेशानियां दूर होती हैं. साथ ही जीवन में खुशियां आती हैं.
सोमवार के दिन करें ये उपाय-
-सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा भी की जाती है. जलाभिषेक से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. ऐसे सोमवार की पूजा के दौरान भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक करें.
-अगर आप पन पसंद वर पाना चाहती हैं तो सोमवार के दिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करें. इस समय भगवान शिव को सफेद चंदन, बेलपत्र, काले तिल, भांग, धतूरा चढ़ाएं. इन चीजों को अर्पित करने भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं.
-अगर आप अपने जीवन में व्याप्त दुखों और समस्याओं से निपटना चाहते हैं तो सोमवार के दिन पूजा के दौरान शिव रक्षा स्तोत्र का पाठ करें. इस स्तोत्र का पाठ करने से सभी परेशानियां दूर होती हैं. साथ ही जीवन में खुशियां आती हैं.
-अगर आप शारीरिक और मानसिक परेशानियों से जूझ रहे हैं तो सोमवार को पूजा के दौरान भगवान शिव को गंगाजल में काले तिल मिलाकर अर्पित करें. इस दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें.
-सोमवार के दिन अगर आप किसी भी तरह की आर्थिक संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं तो देवों के देव महादेव का गन्ने के रस से अभिषेक करें. इस उपाय को करने से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं. साथ ही सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है.
Devshayani Ekadashi 2025: 5 या 6 जुलाई, कब मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी? जानिए शुभ मुहूर्त और पारण
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन केधर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)