Shanivar Ke Upay: शनिवार की शाम शनिदेव के मंदिर में करें ये खास उपाय, दूर होंगे सभी कष्ट

Shanivar Ke Upay: हिंदू धर्म में शनिवार का दिन न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित होता है. माना जाता है कि जिन लोगों के ऊपर शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या चलती है उनको इसके प्रभाव को कम करने के लिए शनिवार को विशेष उपाय किए जाते हैं.

Shanivar Ke Upay: हिंदू धर्म में शनिवार का दिन न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित होता है. माना जाता है कि जिन लोगों के ऊपर शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या चलती है उनको इसके प्रभाव को कम करने के लिए शनिवार को विशेष उपाय किए जाते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
Shaniwar Ke Upay

Shaniwar Ke Upay Photograph: (News Nation)

Shanivar Ke Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह के सभी दिन किसी न किसी देवता को समर्पित होते हैं. शनिवार का दिन न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान शनिदेव न्याय के ग्रह और कर्मफल दाता हैं. सभी राशियों में सबसे धीमी गति से चलने वाला यह ग्रह है, जिसके कारण जातकों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के प्रभाव लंबे समय तक बने रहते हैं. शनिदेव के नकारात्मक प्रभाव के कारण जातक का जीवन काफी कष्टमय हो जाता है.

Advertisment

माना जाता है कि जिन लोगों के ऊपर शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या चलती है उनको इसके प्रभाव को कम करने के लिए शनिवार को विशेष उपाय किए जाते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि शनिवार को कौन से उपाय करने से व्यक्ति के जीवन में दुर्भाग्य का साया खत्म हो सकता है और जीवन में सौभाग्य में वृद्धि होती है. 

शनिवार के दिन करें ये खास उपाय-

-न्याय के देवता शनिदेव को पीपल का पेड़ बहुत प्रिय है. शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं, तिल का तेल चढ़ाएं और पूजा अर्चना करें. इससे शनि दोष से छुटकारा मिलता है.

-शनिवार के दिन शनि मंदिर के देवता शनिदेव की पूजा करें. उनके सामने तेल का दीपक जलाएं और काले तिल चढ़ाएं. शनिवार के दिन काले तिल का दान करना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन आप गरीबों को काले तिल दान कर सकते हैं.

-पवनपुत्र हनुमान जी को शनिदेव का मित्र माना जाता है. शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने से शनि दोष का प्रभाव कम होता है. इस दिन किसी गरीब को भोजन जरूर कराएं, इससे शनिदेव खुश होते हैं.

ये भी पढ़ें:  मृत्यु आने से कुछ महीने पहले व्यक्ति को मिलने लगते हैं ये 7 संकेत, जानिए क्या कहता है गरुड़ पुराण
ये भी पढ़ें:  कर्म के हिसाब से किस योनि में मिलेगा आपको अगला जन्म? जानिए क्या कहता है गरुड़ पुराण

-शनिदेव की कृपा पाने के लिए और जीवन के हर एक क्षेत्र में सफलता पाने के लिए शनिवार के दिन चींटियों को आटे में चीनी मिलाकर जरूर खिलाना चाहिए.

-शनि दोष से बचने और शनि देव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन काली गाय और काले कुत्ते को रोटी जरूर खिलाना चाहिए. यह उपाय जीवन में समृद्धि के रास्ते खोलता है.

ये भी पढ़ें: Premanand Maharaj Tips: प्रेमानंद महाराज ने बताया इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ना होता है अशुभ, लगता है ब्रह्म हत्या का पाप

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

shanivar shanidev upay shanidev upay
      
Advertisment