/newsnation/media/media_files/2026/01/09/shani-chalisa-meta-ai-2026-01-09-16-01-01.jpg)
shree shani chalisa Photograph: (meta ai)
Shani Chalisa Lyrics: श्री शनि चालीसा, शनिदेव का प्रसिद्ध भजन है. इसका पाठ करने से जातक के जीवन में शनिदेव की बुरी दृष्टि नहीं पड़ती है. अगर किसी की कुंडली में शनिदेव की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है तो उन्हें शनि चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए. शनि चालीसा पढ़ने के लिए शनिवार का दिन महत्वपूर्ण है. ऐसा करने से न्याय के देवता कर्मों का फल देते हैं.
क्यों पढ़ें शनि चालीसा?
शनि चालीसा का पाठ नियमित रूप से किया जाए तो जीवन के संघर्ष कम होते हैं. शनि चालीसा जातक को चुनौतियों से लड़ने में मदद करता है. इससे विघ्न दूर होते हैं शनिवार के दिन शनि चालीसा पढ़ने से करियर और कारोबार में मुनाफा होता है. शनि चालीसा का पाठ सुबह और शाम किसी भी समय किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Lakshmi Chalisa Lyrics: शुक्रवार को करें माता लक्ष्मी की उपासना, पढ़ें श्री महालक्ष्मी चालीसा, मिलेगा धनलाभ
शनि चालीसा कब-कब पढ़ें?
शनि चालीसा एक भक्ति गीत है, जो भगवान शनिदेव पर आधारित है. यह उनकी एक लोकप्रिय प्रार्थना है जिसके 40 छन्द है. कई लोग शनि जयंती पर और शनिवार के दिन भगवान शनि की पूजा करने के लिए समर्पित है, उस दिन भी शनि चालीसा का पाठ करते हैं.
यहां पढ़े शनि चालीसा
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/09/shani-chalisa-lyrics-2026-01-09-15-57-28.jpeg)
शनि चालीसा का पाठ करने के फायदे
- शनि चालीसा पढ़ने से शनि के नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं.
- इस चालीसा का पाठ करने से जीवन में समृद्धि बढ़ती है.
- शनि चालीसा का पाठ करने से जीवन में बाधाएं नहीं आती हैं और आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ती है.
- शनि चालीसा का पाठ करने से रोग मुक्त होते हैं और कर्ज कम होता है.
- शनि चालीसा का पाठ करने से जातक के जीवन में सफलता आती है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us