Sawan Purnima 2025: हिंदू धर्म में सावन का महीना बेहद माना जाता है. यह महीना पूरी तरह से भगवान भोलेनाथ को समर्पित है. ऐसा माना जाता है कि इस दौरान शिव जी की पूजा और उनके नाम का जाप करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं जल्दी पूरी हो सकती हैं, क्योंकि इस महीने में भगवान भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न होते हैं.
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल सावन 11 जुलाई 2025 से शुरू होकर 19 अगस्त 2025 को समाप्त होगा. इस दौरान सावन पूर्णिमा भी आएगी, जिसे न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है, बल्कि इस बार रक्षाबंधन का त्योहार भी इसी दिन मनाया जाएगा.
सावन पूर्णिमा 2025 की तिथि
इस साल 19 अगस्त 2025 को सावन की पूर्णिमा होगी. इस दिन शिव पूजा और विष्णु पूजा का विशेष महत्व होता है. हर महीने की पूर्णिमा तिथि यानी पूर्ण चांद की रात का भी विशेष महत्व होता है, जिसे बेहद शुभ और फलदायी माना जाता है.
ऐसे करें सावन पूर्णिमा के दिन पूजा
सावन पूर्णिमा पर ध्यान, व्रत, दान और मंत्र जाप करना उत्तम माना जाता है. कई संत और साधक इस दिन को आत्मचिंतन और आध्यात्मिक साधना के लिए सर्वश्रेष्ठ मानते हैं. इस दिन को अपनाने से आप भगवान शिव और विष्णु की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.
-सावन पूर्णिमा पर किसी पवित्र नदी या सरोवर में स्नान करना शुभ माना जाता है.
-इस दिन गरीबों को अन्न, वस्त्र और जरूरत का सामान दान करें.
-सावन पूर्णिमा के दिन फूल, बेलपत्र, धूप, दीप, प्रसाद और जल अर्पित करके पूजा करें.
-सावन पूर्णिमा तिथि का व्रत रखने से विशेष फल मिलता है.
-इस दिन शाम को चंद्रमा निकलने पर जल चढ़ाएं और व्रत का समापन करें.
-ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करने से मानसिक शांति और सुख-समृद्धि मिलती है.
सावन पूर्णिमा का महत्व
ऐसा माना जाता है कि सावन पूर्णिमा के दिन की गई पूजा और व्रत साधना को बहुत जल्दी फल देती है. इस दिन की ऊर्जा अत्यधिक शक्तिशाली मानी जाती है.
ये भी पढ़ें: Premanand Maharaj Tips: प्रेमानंद महाराज ने बताया इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ना होता है अशुभ, लगता है ब्रह्म हत्या का पाप
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)