Sawan 2025: सावन के महीने में इन 5 राशियों पर बरसेगी भगवान शिव की कृपा

Sawan 2025 : हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल सावन का त्योहार 11 जुलाई 2025 से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 को खत्म होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार सावन में 5 राशियों के जातकों पर भगवान शिव की विशेष कृपा बरसने वाली है.

Sawan 2025 : हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल सावन का त्योहार 11 जुलाई 2025 से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 को खत्म होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार सावन में 5 राशियों के जातकों पर भगवान शिव की विशेष कृपा बरसने वाली है.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
सावन शुरू होने से पहले घर से निकाल दें ये चीजें (1)

Sawan 2025 (Social Media)

Sawan 2025 : हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल सावन का त्योहार 11 जुलाई 2025 से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 को खत्म होगा. यह महीना भगवान शिव की पूजा और प्रार्थना करने का विशेष अवसर होता है. इस दौरान विशेष रूप से सोमवार को व्रत और पूजा करने से भोलेनाथ अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं. इस बार सावन में कुल चार सोमवार पड़ेंगे, जिन्हें बहुत शुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार सावन में 5 राशियों के जातकों पर भगवान शिव की विशेष कृपा बरसने वाली है.आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां और उन्हें क्या लाभ होगा...

Advertisment

सावन में इन 5 राशियों पर बरसेगी भोलेनाथ की कृपा-

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए सावन का महीना धन लाभ और रिश्तों में उन्नति लेकर आ रहा है. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति और रोजगार में बड़ा लाभ मिल सकता है. भोलेनाथ की पूजा करने से पारिवारिक जीवन भी खुशहाल रहेगा.

कर्क राशि

कर्क राशि वालों को स्वास्थ्य लाभ और मानसिक शांति मिलती है. तनाव या बीमारी से पीड़ित लोगों को राहत मिलेगी. सावन के सोमवार का व्रत करने से विवाह और प्रेम खरीदारी में शुभ संकेत मिलते हैं.

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए सावन का समय नई योजनाओं के लिए श्रेष्ठ रहेगा. इस दौरान अटका हुआ धन वापस मिल सकता है. भगवान शिव की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि की संभावनाएं बढ़ेंगी और सभी बाधाएं दूर होंगी.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों को सावन में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. करियर में नई ऊंचाइयों को छूने का अवसर मिलेगा. कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले भी सुलझ सकते हैं. शिवलिंग पर जल अर्पित करें और “ॐ नमः शिवाय” का जाप करें.

ये भी पढ़ें:  मृत्यु आने से कुछ महीने पहले व्यक्ति को मिलने लगते हैं ये 7 संकेत, जानिए क्या कहता है गरुड़ पुराण
ये भी पढ़ें:  कर्म के हिसाब से किस योनि में मिलेगा आपको अगला जन्म? जानिए क्या कहता है गरुड़ पुराण

मीन राशि

मीन राशि के लिए यह सावन आत्मिक उन्नति और अध्यात्म से जुड़ाव का समय रहेगा. संतान सुख, शिक्षा और धन की दृष्टि से समय शुभ रहेगा. सोमवार व्रत और रुद्राभिषेक करने से जीवन में शांति और समृद्धि आएगी.

ये भी पढ़ें: Premanand Maharaj Tips: प्रेमानंद महाराज ने बताया इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ना होता है अशुभ, लगता है ब्रह्म हत्या का पाप

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

zodiac sawan 2025
      
Advertisment