/newsnation/media/media_files/2026/01/08/premanand-maharaj-2026-01-08-16-42-32.jpg)
premanand maharaj Photograph: (premanand maharaj)
Premanand Ji Maharaj: वृंदावन से हाल ही में एक दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है. जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंजाबी सिंगर इंद्रजीत सिंह निक्कू प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज से मिलने उनके आश्रम पहुंचे हैं. इस मुलाकात के दौरान निक्कू ने महाराज के सामने शहादत पर आधारित एक गाना भी सुनाया प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर वहां मौजूद श्रद्धालु भी भावुक हो गए. इसके बाद प्रेमानंद जी ने उन्हें जीवन से जुड़ा एक ऐसा संदेश दिया है, जो आपको भी जानना चाहिए.
वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सिंगर निक्कू पूरे श्रद्धा भाव के साथ महाराज के नजदीक बैठे हैं. उनके गीत में देशभक्ति, त्याग और बलिदान की भावना झलकती है. उनकी आवाज और भावों ने माहौल को पूरी तरह आध्यात्मिक बना दिया. गाना समाप्त होने के बाद प्रेमानंद जी महाराज ने निक्कू को आशीर्वाद दिया और जीवन से जुड़ा एक गहरा संदेश दिया.
यह भी पढ़ें: Hanuman Temple: एक ऐसा अनोखा मंदिर, जहां पत्नी संग विराजमान हैं हनुमान जी, जानें क्यों करना पड़ा उनको विवाह?
सुनाया गुरु तेग बहादुर और साहिबजादों की शहादत का गीत
सिंगर निक्कू ने बताया कि महाराज जी, जो नौवें पातशाह थें. उन्होंने जब कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार हो रहे थे तो एक बात कही थी- 'जब गुरु 9 साल के थे, तो उन्होंने सवाल किया की आपसे बड़ा कौन है'. यह संगीत उस पर आधारित है. उनके गाने का अर्थ है- "जब तक दुनिया रहेगी हम रहेंगे, जब तक दुनिया रहेगी हम रहेंगे, जब तक दुनिया रहेगी हम रहेंगे, जब तक दुनिया रहेगी हम अंत तक रहेंगे." अंत में निक्कू ने गुरु तेग बहादुर को याद किया और उन्हें धन्यवाद कहा.
'मन परमात्मा में लगा रहे तो दुख भी दुख नहीं लगता'- प्रेमानंद महाराज
प्रेमानंद जी महाराज ने सिंगर से कहा कि अगर इंसान का मन परमात्मा में लगा रहे तो शरीर को होने वाला कष्ट भी इंसान को दुखी नहीं करता है. उन्होंने समझाया कि सच्चा सुख और शांति बाहरी सफलता या नाम और शोहरत में नहीं है. शांति ईश्वर से जुड़े रहने में है. संत के इन वचनों ने गायक निक्कू और सभी लोगों को गहराई से प्रभावित किया.
कौन हैं इंद्रजीत सिंह निक्कू?
इंद्रजीत सिंह निक्कू पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध सिंगर और अभिनेता है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में कई हिट गाने दिए हैं. प्रेमानंद महाराज से मुलाकात से पहले वे बाबा बागेश्वर से भी मिले थे. उस समय भी वे काफी चर्चाओं में आए थे, जब उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को करियर में उतार-चढ़ाव के बारे में बताया था.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us