Numerology Prediction: इस मूलांक की लड़कियां होती हैं बेहद स्टाइलिश, आउटफिट से लेकर मेकअप तक हर चीज में यूनिक टच

Numerology Prediction: हिंदू शास्त्र में ज्योतिष और वास्तु के अलावा अंक शास्त्र भी महत्वपूर्ण होता है. इनमें अंकों के अनुसार, मनुष्य के स्वभाव और व्यवहार के बारे में पता लगाया जाता है. आइए जानते हैं किस मूलांक की लड़कियां फैशनेबल होती हैं.

Numerology Prediction: हिंदू शास्त्र में ज्योतिष और वास्तु के अलावा अंक शास्त्र भी महत्वपूर्ण होता है. इनमें अंकों के अनुसार, मनुष्य के स्वभाव और व्यवहार के बारे में पता लगाया जाता है. आइए जानते हैं किस मूलांक की लड़कियां फैशनेबल होती हैं.

author-image
Namrata Mohanty
New Update
numerology

Mulank 9 Girls

Numerology Prediction: मूलांक अंक शास्त्रों का एक महत्वपूर्ण भाग होता है. इसकी मदद से हम किसी भी व्यक्ति के बारे में उसकी जन्मतिथि की मदद से व्यवहार, स्वभाव और जीवन के बारे में पता लगा सकते हैं. मूलांक 1 से 9 के बीच हो सकते हैं. हम आपको आज ऐसे मूलांक की लड़कियों के बारे में बता रहे हैं जो फैशन सेंस के मामले में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज से कम नहीं होती हैं. इन्हें ट्रेंड फॉलो करना और खुद ट्रेंडिंग बनना काफी पसंद होता है.

Advertisment

किस मूलांक की लड़कियां होती हैं स्टाइलिश? (Mulank 9 Predictions)

न्यूमरोलॉजिस्ट डॉक्टर नवनीत मंधानी बताते हैं कि जो लोग 9 मूलांक के होते हैं, उन्हें स्टाइलिश रहना, ट्रेंडिंग कपड़े पहनना और सबसे अलग दिखने की आदत होती है. जिन लड़कियों का जन्म किसी भी महीने की 9, 18 और 27 को होता है, उन पर मंगल ग्रह का प्रभाव होता है. बॉलीवुड की दो फैशन आइकॉन प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर भी इस मूलांक की हैं.

9 मूलांक की लड़कियों में होती हैं ये खूबियां

  • ऐसी लड़कियां जिनका मूलांक 9 होता है, वह साहसी और कॉन्फिडेंस से भरी होती हैं.
  • मंगल के प्रभाव से इनकी एनर्जी भी हाई रहती है, जो इन्हें मेहनती बनाता है. 
  • 9 मूलांक वाली लड़कियां कभी किसी काम को करने या चुनौतियों से घबराती नहीं हैं.
  • इस मूलांक की लड़की बहुत स्टाइलिश होती है. आप देखेंगे कि इनकी चॉइस हमेशा बाकियों से अलग होती है.
  • इन्हें ऐसे कपड़े पसंद होते हैं, जो सेलेब लुक से मेल खाते हों. 
  • इनकी प्रायोरिटी लिस्ट में नए लुक्स को ट्राई करना होता है. इनका आउटफिट और मेकअप भी ट्रेंडिंग होता है.
  • अट्रैक्टिव पर्सनालिटी, इन लड़कियों की ओर लोग बहुत जल्दी आकर्षित होते हैं. ये कहीं भी जाएं, हमेशा सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनती हैं.

9 मूलांक की लड़कियों को किस सेक्टर में जाना चाहिए?

इस मूलांक की लड़कियों के लिए ज्योतिषविद बताते हैं कि फैशन, मेकअप, स्टाइलिंग, एक्टिंग, मॉडलिंग जैसे सेक्टर बेस्ट होते हैं. इन्हें इन प्रोफेशन में सफलता जल्दी मिलती है. इसके अलावा, डिफेंस, HR और पीआर में भी करियर अच्छा रहता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips For Dhwaja: विवाह पंचमी पर घर की छत पर ध्वजा लगाने के क्या हैं फायदे? शास्त्रों से जानें इसके पीछे का महत्व

Astrology mulank predictions sonam kapoor fashionable look mulank 9
Advertisment