/newsnation/media/media_files/2025/11/25/vastu-tips-for-dhwaja-2025-11-25-11-13-03.jpg)
Vastu Tips For Dhwaja
Vastu Tips For Dhwaja: अयोध्या के भव्य राम मंदिर पर जब भी कोई धार्मिक अनुष्ठान होता है तो स्वाभाविक रूप से भक्तों के मन में अपने घर को भी उसी श्रद्धा और उत्साह से सजाने की इच्छा होती है. अब आज विवाह पंचमी के पर्व पर राम मंदिर में ध्वजारोहण होने जा रहा है. ऐसे में भक्तों के मन में सवाल उठता है कि क्या घर पर इस शुभ पर्व के दिन घर के छत पर राम नाम का झंडा लगा सकते हैं या नहीं? चलिए शास्त्र के जानते हैं घर में किस रंग का ध्वजा लगाएं, इसकी दिशा और इसपर चिन्ह कौन सा होना चाहिए.
ध्वजारोहण के दिन क्या घर पर लगा सकते हैं झंडा?
शास्त्र के अनुसार, घर पर श्री राम अंकित भगवा ध्वजा लगाना अत्यंत शुभ, धार्मिक और पुण्यकारी माना जाता है और इसके लिए किसी विशेष औपचारिक अनुमति या नियम की जरूरत नहीं होती. यह आपकी व्यक्तिगत श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है. ध्वजारोहण न केवल राम भक्ति को दर्शाता है बल्कि यह आपके घर और जीवन में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है. यह एक तरह से प्रभु राम को अपने घर में आमंत्रित करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का आसान उपाय है. इसे लगाने से घर और परिवार पर भगवान राम औऱ हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहती है.
किस रंग का और किस दिशा में लगाएं ध्वज?
अगर आप अपने घर की छत पर झंडा लगा रहे हैं तो केसरिया, पीला या लाल रंग की त्रिकोणीय ध्वज लगाना सकते हैं. ध्यान रहे कि इस पर ऊँ या स्वस्तिक का चिन्ह होना जरूरी है. कुछ लोग घर में हनुमान जी के चिन्ह वाली पताका भी फहराते हैं इसे भी शुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार झंडे को दक्षिण-पश्चिम में लगाना शुभ माना जाता है. यह दिशा वास्तु में स्थिरता और सुरक्षा से जुड़ी मानी जाती है. झंडा हमेशा ऊंचा और साफ होना चाहिए, फटा हुआ या पुराना नहीं होना चाहिए.
किस दिन लगाएं झंडा?
अगर आप घर पर झंडा लगा रहे हैं तो शास्त्रों के अनुसार मंगलवार को हनुमान जी का ध्वज लगाना शुभ माना जाता है. इसके अलावा नवरात्रि, हिंदू नववर्ष, हनुमान जयंती आदि शुभ दिन पर घर की छत पर ध्वज लगाना शुभ माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Vivah Panchami 2025 Upay: विवाह पंचमी पर करें ये खास और आसान उपाय, मिलेगा अविवाहित कन्याओ को वरदान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us