logo-image

इस राशि के लोग करते हैं सबसे ज्यादा लव मैरिज, पार्टनर का रखते हैं पूरा ध्यान

ज्योतिष में 12 राशियों का वर्णन है. इन राशियों से व्यक्ति के जीवन में खासा प्रभाव पड़ता है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कुछ राशि के लोगों की लव मैरिज होती है. इन राशियों के लोग अरेंज मैरिज करना पसंद नहीं करते हैं.

Updated on: 25 Jun 2021, 04:36 PM

नई दिल्ली:

ज्योतिष का मनुष्य के जीवन में खासा प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष में 12 राशियों का वर्णन किया गया है. इन राशियों से व्यक्ति के जीवन में खासा प्रभाव पड़ता है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कुछ राशि के लोगों की लव मैरिज होती है. इन राशियों के लोग अरेंज मैरिज करना पसंद नहीं करते हैं. ये लोग अपने पार्टनर का पूरा ध्यान रखते हैं. अपने पार्टनर की खुशी के लिए ये लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं. आइए जानते हैं कि किन राशि वाले लोगों की लव मैरिज होती है...

मेष राशि

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मेष राशि के जातकों की लव मैरिज होती है.
ये लोग अरेंज मैरिज करना पसंद नहीं करते हैं. 
ये लोग प्रेमी को खुश करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.
मेष राशि के जातकों की लव लाइफ काफी अच्छी रहती है.
ये लोग खुलकर जीवन जीना पसंद करते हैं.
शनि की वक्री चाल से इन राशियों को हो रहा है फायदा, जानें क्या आप भी हैं इस लिस्ट में शामिल

मकर राशि

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मकर राशि के जातक प्रेम के मामले में लकी होते हैं.
ये लोग लव मैरिज करते हैं.
ये लोग जीवनसाथी की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं.
इन लोगों की शादी भी जल्दी हो जाती है.
इन लोगों का दांपत्य जीवन खुशियों से भरा रहता है.

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातक अरेंजि मैरिज करना पसंद नहीं करते हैं.ट
ये लोग लव मैरिज ही करते हैं.
इन लोगों का दांपत्य जीवन सुखमय रहता है.
ये लोग जीवनसाथी का पूरा ध्यान रखते हैं.
कुंभ राशि के जातक रिश्ता निभाना अच्छी तरह जानते हैं.

वहीं ज्योतिष में सूर्य और बुध के एक ही राशि में होने को बेहद शुभ माना जाता है. जब सूर्य और बुध एक ही राशि में होते हैं तो बुधादित्य योग का निर्माण होता है. इस समय सूर्य मिथुन राशि में विराजमान हैं और अगले महीने 7 जुलाई को बुध भी मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. सूर्य और बुध का एक ही राशि में आना कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. इन राशियों के जातकों को धन- लाभ हो सकता है.

(इस आलेख में दी गई जानकारियों पर न्यूज नेशन दावा नहीं करता है कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं. इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.)