New Year Horoscope 2026: गुरु राजा तो मंगल होंगे सेनापति, जानिए देश-दुनिया के लिए कैसा रहेगा नववर्ष 2026

New Year Horoscope 2026: साल 2026 के आने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है. यह वर्ष गुरु का होने वाला है, इसलिए उन्हें राजा और मंगल को सेनापति की भूमिका निभानी है. ऐसे में जानते हैं कि 2026 देश-दुनिया के लिए कैसा रहेगा.

New Year Horoscope 2026: साल 2026 के आने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है. यह वर्ष गुरु का होने वाला है, इसलिए उन्हें राजा और मंगल को सेनापति की भूमिका निभानी है. ऐसे में जानते हैं कि 2026 देश-दुनिया के लिए कैसा रहेगा.

author-image
Namrata Mohanty
New Update
NEW YEAR HOROSCOPE 2026

NEW YEAR HOROSCOPE 2026 Photograph: (Freepik)

New Year Horoscope 2026: नया साल ज्योतिषीय दृष्टिकोण से बहुत खास होने वाला है. इस साल की शुरुआत गुरुवार के दिन से होने वाली है. ऐसे में यह वर्ष देवगुरु बृहस्पति के नेतृत्व में रहने वाला है. 2025 के राजा मंगल देव थे, जो अब नववर्ष में सेनापति बनेंगे. हिंदू शास्त्रों के अनुसार, मंगल ग्रह जब भी सेनापति बनते हैं तो कई राशियों की ऊर्जा तेज हो जाती है. 2026 में देश-दुनिया में बड़ी हलचलें होने वाली है. ग्रहों का परिवर्तन आर्थिक, मानसिक और सामाजिक स्तर पर काफी प्रभावित करेगा. आइए जानते हैं 2026 का भविष्य दुनिया के लिए कैसा रहेगा?

Advertisment

गुरु है राजा

गुरु जब भी नेतृत्व करते हैं तो माना जाता है कि उस वर्ष दुनिया सकारात्मकता की ओर बढ़ेगी. गुरु धर्म, ज्ञान, करुणा और सदाचार का प्रतीक होता है. ऐसे में कहा जा सकता है कि 2026 में लोग बहुत धार्मिक होंगे. कई लोग आध्यात्म की ओर बढ़ेंगे. पूजा-पाठ और धार्मिक यात्राओं पर जाने की क्षमता में वृद्धि होगी. सामाजिक रूप से भी लोग दान-पुण्य करते दिखेंगे.

धार्मिक स्थलों पर बढ़ेगी भीड़-भाड़

2026 गुरु का वर्ष रहने वाला है. इस साल लोग बहुत संख्या में धार्मिक स्थलों के दर्शन करने जाएंगे. इससे मंदिरों, तीर्थस्थलों पर भीड़ बढ़ेगी. हालांकि, भीड़-भाड़ से कोई हताहत होने की संभावनाएं नहीं हैं लेकिन कुछ स्थितियां पैदा हो सकती हैं. छात्रों में पढ़ाई के प्रति एकाग्रता और जागरुकता बढ़ेगी. नए शोध, नई खोज और नई नीतियां बनेंगी.

राजनीतिक क्षेत्रों में हलचल बढ़ेगी

2026 में मंगल देव सेनापति बनने वाले हैं. मंगल साहस, ऊर्जा और शक्ति का कारक माने जाते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि नए साल में उनके प्रभाव से दुनिया में कई बड़े राजनीतिक परिवर्तन होंगे. बड़े परिवर्तनों से हलचल बढ़ेगी और कई क्षेत्र तनावपूर्ण स्थिति में रहेंगे. मंगल के असर से कानूनी विवाद, आंदोलन और सरकार की नीतियों के विरोध में भी लोग आ सकते हैं.

महंगा होगा सोना-चांदी

आर्थिक रूप से 2026 थोड़ा कमजोर दिखाई दे रहा है. इस वर्ष गुरु के प्रभाव से विकास की गति धीमी हो सकती है. सोने-चांदी तथा अन्य धातु के दाम बढ़ेंगे. साइबर क्राइम के मामले बढ़ेंगे और ऑनलाइन फ्रॉड, धोखाधड़ी जैसी स्थितियां लोगों के जीवन में अधिक होंगी. निवेश में भी लोगों का फायदा कम होता दिख सकता है.

वहीं, इंटरनेशनल बिजनेस में भी खींचतान बनी रहेगी. इससे व्यापारी वर्ग भी प्रभावित होगा. उनके नुकसान देश के लोगों को झेलने पड़ सकते हैं.

2026 किसके लिए खास?

गुरु का साल होने के नाते साल 2026 में विद्यार्थियों, रिसर्चर्स, आध्यात्मिक गुरुओं, धार्मिक सेवाओं से जुड़े लोगों और शिक्षा के कार्य में जुटे लोगों के लिए खास होगा. इन सेक्टर्स के लोगों के जीवन में उपलब्धियां और प्रगति आएगी. 2026 नए अवसरों से भरा रहने वाला है.

ये भी पढ़ें-New Year Horoscope 2026: नया साल कैसे बदलेगा आपकी किस्मत? राशि अनुसार जानें महत्वपूर्ण मौके, चुनौतियां और उपाय

 ये भी पढ़ें: Annapurna Jayanti 2025: आज अन्नपूर्णा जयंती पर करें इन खास चीजों का दान, घर में नहीं होगी अन्न-धन की कमी

horoscope zodiac Predictions New Year 2026
Advertisment