Annapurna Jayanti 2025: आज अन्नपूर्णा जयंती पर करें इन खास चीजों का दान, घर में नहीं होगी अन्न-धन की कमी

Annapurna Jayanti 2025 Daan: मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर 4 दिसंबर 2025 को माता पार्वती के स्वरूप देवी अन्नपूर्णा की पूजा होगी. इस दिन गेहूं, चावल, उदड़, राई जैसे कुछ चीजों का दान करना बहुत शुभ होता है.

Annapurna Jayanti 2025 Daan: मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर 4 दिसंबर 2025 को माता पार्वती के स्वरूप देवी अन्नपूर्णा की पूजा होगी. इस दिन गेहूं, चावल, उदड़, राई जैसे कुछ चीजों का दान करना बहुत शुभ होता है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Annapurna Jayanti 2025 (1)

Annapurna Jayanti 2025

Annapurna Jayanti 2025: आज यानी 04 दिसंबर 2025 को मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन अन्नपूर्णा जयंती मनाई जा रही है. मान्यता है कि इसी तिथि को माता अन्नपूर्णा का प्राकट्य हुआ था. इस शुभ अवसर पर भगवान विष्णु और माता अन्नपूर्णा की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन की गई पूजा और दान से घर में अन्न, धन और सौभाग्य बना रहता है. ज्योतिष बताते हैं कि अन्नपूर्णा जयंती पर कुछ विशेष चीजों का दान बेहद शुभ माना गया है. आइए जानते हैं कि कौन-सी वस्तुओं का दान करने से घर में अन्न-धन की कमी नहीं होती है और ग्रहों का प्रभाव सुधरता है. 

Advertisment

अन्नपूर्णा जयंती पर करें इन चीजों का दान

चावल का दान

मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन चावल दान करना अत्यंत फलदायी माना जाता है. चावल दान करने से चंद्रमा का प्रभाव बढ़ता है. इससे मानसिक शांति, आर्थिक स्थिरता और पारिवारिक सौहार्द मिलता है. अगर करियर में बाधाएं आ रही हों या कार्यस्थल पर तनाव हो, तो गरीबों में चावल अवश्य दान करें. इससे गुरु बृहस्पति भी मजबूत होते हैं.

राई का दान

अन्नपूर्णा जयंती पर राई दान करना शुभ माना जाता है. यदि कुंडली में राहु की दशा चल रही हो या साढ़े साती का प्रभाव हो, तो राई का दान विशेष लाभ देता है. सरसों को राहु से जुड़ा माना जाता है, इसलिए इस मसाले का दान राहु के दोष कम करता है और घर में अन्न-धन की कमी नहीं आती.

गेहूं का दान

गेहूं समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. अन्नपूर्णा जयंती पर गेहूं का दान करने से घर में धन-धान्य बढ़ता है और सौभाग्य बना रहता है. यदि सूर्य या बृहस्पति कमजोर हों, तो गेहूं का दान करने से ग्रहों की स्थिति सुधरती है. यह दान सम्मान और आर्थिक लाभ दिलाता है.

उड़द दाल या काली वस्तुओं का दान

अन्नपूर्णा जयंती पर उड़द दाल या काली वस्तुओं का दान करना शनि दोष को कम करता है. यह दान बाधाओं को दूर करता है और जीवन में स्थिरता लाता है. साथ ही नवग्रह मजबूत होते हैं और धन की कमी नहीं रहती. यदि अन्नपूर्णा जयंती के दिन इनमें से किसी भी वस्तु का दान किया जाए, तो जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है और घर में कभी भी अन्न का अभाव नहीं होता. 

यह भी पढ़ें: Margshisha Purnima 2025: मार्गशीर्ष पूर्णिमा आज, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और धार्मिक महत्व

astrology tips Astrology devi annapurna puja Margashirsha Purnima 2025 Annapurna Jayanti 2025
Advertisment