Mokshada Ekadashi Upay: मोक्षदा एकादशी की शाम करें ये आसान उपाय, आस-पास भी नहीं फटकेंगी मुश्किलें

Mokshada Ekadashi Upay: आज मोक्षदा एकादशी के दिन हमें व्रत रखना चाहिए. इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने से पापों से मुक्ति मिली है. आइए बताते हैं आज शाम को कौन से उपाय करने से दूर होंगी मुश्किलें.

Mokshada Ekadashi Upay: आज मोक्षदा एकादशी के दिन हमें व्रत रखना चाहिए. इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने से पापों से मुक्ति मिली है. आइए बताते हैं आज शाम को कौन से उपाय करने से दूर होंगी मुश्किलें.

author-image
Namrata Mohanty
New Update
mokshada ekadashi vrat katha (1)

mokshada ekadashi sham ke upay

Mokshada Ekadashi Upay: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने दो एकादशी आती है. 1 दिसंबर, सोमवार को मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व है. यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, मोक्षदा एकादशी मोक्ष देने वाली एकादशी होती है. इस दिन व्रतपालन से इंसान को लाभ मिलता है. उसे जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति प्राप्त होती है. आज की शाम कुछ उपायों को करने से भी देवता का आशीर्वाद मिलता है.

Advertisment

मोक्षदा एकादशी की पूजा कब करें?

मोक्षदा एकादशी की पूजा शाम को की जाती है. इस पूजा के साथ अगर कुछ उपायों को भी श्रद्धा के साथ किया जाता है तो ये बेहद लाभकारी हो सकता है. 

मोक्षदा एकादशी पूजा के फायदे

मोक्षदा एकादशी के दिन पूजा करने से मनोकामना पूर्ण होती है. इस दिन व्रत रखने से पापों से मुक्ति मिलती है. एकादशी के दिन पूजी करने से मन सत्तवगुणी बनता है. शास्त्रों में इस दिन का व्रत करने से आपको पिछले जन्मों के दोषों से भी मुक्ति मिलती है.

यह भी पढ़ें-Gita Jayanti 2025: आज है गीता जयंती? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र और धार्मिक महत्व

क्या हैं ये 3 उपाय?

1.दीपदान- आज की शाम आपको संध्याकाल में दीप दान करना होता है. आप घर के मुख्य द्वार पर और तुलसी के पौधे के पास दीया जला सकते हैं. तुलसी माता की पूजा करना भी इस दिन शुभ माना जाता है. इससे मानसिक और शारीरिक ऊर्जा भी मिलती है.

2.केले के पेड़ की पूजा- एकादशी की शाम को केले के वृक्ष की पूजा करना भी अत्यंत शुभ माना जाता है. इस पेड़ को माता लक्ष्मी का प्रिय माना जाता है. अगर आज के दिन केले के पेड़ की पूजा की जाती है तो दांपत्य जीवन में प्रेम और सोहार्द बढ़ता है.

3.दान करें- एकादशी की शाम हमें दानपुण्य का कार्य भी करना चाहिए. इस दिन वस्त्रों तथा अन्य उपयोगी वस्तुओं का दान करना चाहिए. इस दिन पीली चीजों का दान विशेष फलदायी होता है, जो जीवन से बाधाओं को दूर करता है.

यह भी पढ़ें: Gita Jayanti 2025: कब है गीता जयंती? नोट कर लें तिथि, पूजन विधि और इस दिन का धार्मिक महत्व

mokshada ekadashi
Advertisment