/newsnation/media/media_files/2025/02/10/YtP06AriAMCU6kW17bYn.jpg)
Mahakumbh Mela 2025 Photograph: (Social Media)
Mahakumbh Mela 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस समय महाकुंभ संगम स्नान चल रहा है. ऐसे में देश-दुनिया के हजारों की संख्या में लोग श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की भारी संख्या की वजह प्रयागराज को जाने वाले आसपास के रास्तों पर भयंकर जाम लग गया है. हर रोज लाखों की तदाद में लोग संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए निकल रहे हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि श्रद्धालुओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार संगम में अब तक 42 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं. जबकि अभी दो प्रमुख स्नान (Mahakumbh 5th Amrit Snan Muhurat) शेष बचे हैं.
यह खबर भी पढ़ें-Mahakumbh 2025 : श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन को किया गया बंद
जानें कब है 5वां प्रमुख स्नान?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में देश-दुनिया से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. संगम में 4 प्रमुख स्नान हो चुके हैं, जबकि 5वां प्रमुख स्नान 12 फरवरी यानी माघ पूर्णिमा के दिन होना है. 5वें प्रमुख स्नान की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाकुंभ में अमृत स्नान का खासा महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस दिन संगम में डुबकी लगाने से सात जन्मों के पापों का नाश हो जाता है. इसके साथ ही डुबकी लगाने वाले को मोक्ष की प्राप्ति भी होती है. यही वजह है कि त्रिवेणी में स्नान करने के लिए दूर-दराज के लोग प्रयागराज पहुंचते हैं. बता दें कि महाकुंभ का अंतिम स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा.
यह खबर भी पढ़ें-Weather News : क्या दिल्ली-NCR में और बढ़ेगा तापमान? मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
कब है विजय मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार माघ पूर्णिमा पर ब्रह्म मुबूर्त सुबह 5.19 बजे से 6.10 बजे तक रहेगा. जबकि अमृत काल का समय शाम 5.55 बजे से 7.35 बजे तक रहेगा. इसके अलावा विजय मुहूर्त दोपहर 2.27 बजे से 3.11 बजे तक रहेगा.