Magh Purnima 2025 : सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है. हर महीने पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. खासकर माघ पूर्णिमा का महत्व तो और भी बढ़ जाता है. कहा जाता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने और व्रत रखने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में खुशहाली आती है. अगर आप भी माघ पूर्णिमा को लेकर कंफ्यूजन में हैं तो यह खबर आपके लिए है.
यह खबर भी पढ़ें- Mahakumbh 2025 : प्रयागराज सिटी 'नो व्हीकल जोन' घोषित, कहां मिलेगी पार्किंग और कितना चलना पड़ेगा पैदल? पूरी जानकारी
माघ पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त
अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम के अनुसार वैदिक पंचांग के हिसाब से माघ पूर्णिमा की तिथि 11 फरवरी को शाम 6:50 से शुरू होकर 12 फरवरी को शाम 7:20 तक रहेगी. सनातन धर्म में उद्या तिथि को ज्यादा जरूरी माना जाता है. इसलिए माघ पूर्णिमा का पर्व 12 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा. इस दौरान ब्रह्मा मुहूर्त सुबह 5 बजकर 19 मिनट से लेकर सुबह 06 बजकर 10 मिनट तक है. माघ पूर्णिमा के दिन ब्रह्मा मुहूर्त में जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए. अगर संभव हो तो पवित्र नदियों में स्नान करने से कई जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं. इस दौरान व्रत और पूजा विधि की बात करें तो भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करें. लाल कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करें. फूलमाला अर्पित करें और माता लक्ष्मी को 16 श्रृंगार समर्पित करें देसी घी का दीपक जलाएं और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करें.
यह खबर भी पढ़ें- Odisha : 3500 किमी पैदल धार्मिक यात्रा पर निकला उड़ीसा का युवक, श्रीराम का नाम लेते बढ़ रहा आगे
माघ पूर्णिमा का महत्व
विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें और विधिपूर्वक आरती करें इसके बाद भोग लगाएं और भगवान से जीवन में सुख शांति धन समृद्धि और उन्नति की कामना करें. इस दिन व्रत रखने और पूजा करने से सभी बुरे कर्मों का नाश होता है. माता लक्ष्मी की पूजा करने से धन और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है धार्मिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. विष्णु सहस्त्रनाम के पाठ से मन शांत होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. यानी माघ पूर्णिमा का यह पावन अवसर जीवन में सुख शांति और समृद्ध लाने का सुनहरा मौका है. अगर आप भी भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो इस दिन पूजा और व्रत जरूर करें.